October 27, 2025

Chhindwara Hanuman Lok: कमलनाथ के गढ़ में बनेगा ‘हनुमान लोक’, 314 करोड़ के प्रोजेक्ट का आज भूमि पूजन करेंगे सीएम शिवराज

0
chhindwara-hanuman-lok

Updated at : 24 Aug 2023

Chhindwara News: पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) के गढ़ छिंदवाड़ा (Chhindwara) में शिवराज सरकार आज गुरुवार (23 अगस्त) को बहुसंख्यक हिन्दू वोटरों को खुश करने बड़ा काम करने जा रही है. छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में प्रसिद्ध जाम सांवली मंदिर को उज्जैन (Ujjain) के ‘महाकाल लोक’ की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है, जिसका भूमि पूजन गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) करेंगे. सरकार यहां 314 करोड़ की लागत से सरकार दो फेज में ‘हनुमान लोक’ का निर्माण करेगी.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिलाध्यक्ष विवेक साहू ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के सौसर में स्थित जामसांवली में चमत्कारिक श्री हनुमान लोक का निर्माण लगभग 26.50 एकड़ भूमि में किया जायेगा. इस योजना के प्रथम चरण में 35.23 करोड़ की लागत प्रस्तावित है, जिसके कार्यों का भूमि पूजन करने गुरूवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जाम सांवली पहुंच रहे हैं. योजना के मुताबिक हनुमान लोक जाम सांवली मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से प्रारंभ होगा. प्रथम प्रांगण में 90 हजार वर्गफुट क्षेत्र में श्री हनुमान की बालरूप कलाओं (चिरंजीवी पथ) का चित्रण कलाकृतियों के माध्यम किया जायेगा.

500 मीटर लंबा चिरंजीवी पथ का निर्माण प्रस्तावित
द्वितीय प्रांगण में श्री हनुमान जी का भक्ति रूप का चित्रण मूर्तियों और कलाकृतियों के माध्यम से लगभग 62 हजार वर्गफुट में किया जायेगा. मुख्य प्रवेशद्वार मराठा वास्तुकला से प्रेरित होगा. प्रवेश द्वार से मंदिर तक लगभग 500 मीटर लंबा चिरंजीवी पथ का निर्माण प्रस्तावित है. मुख्य भवन में ट्रस्ट ऑफिस, कम्युनिटी सेंटर, जन सुविधाये, टिकट काउंटर, कंट्रोल रूम इत्यादि प्रस्तावित है, जिसका क्षेत्रफल लगभग 37 हजार वर्गफुट होगा. लगभग 5 हजार वर्गफुट क्षेत्रफल में आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निर्माण प्रस्तावित है. रामलीला और अन्य धार्मिक आयोजनों हेतु लगभग 12 हजार वर्गफुट का ओपन एयर थियेटर भी तैयार किया जा जाएगा, जोकि जलाशय के किनारे पर प्रस्तावित है.

120 पक्की दुकानों का निर्माण प्रस्तावित
प्रसाद, पूजन सामग्री, माला व हार और भोजन व्यवस्था हेतु लगभग 120 पक्की दुकानों का निर्माण प्रस्तावित है.मंदिर के समीप बहने वाली बरसाती नदी का सौंदर्यीकरण किया जाना प्रस्तावित है. श्रद्धालुओं के बैठने और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों हेतु सुंदर लैंडस्केपिंग की जाएगी. परिसर में लगभग 1.50 लाख वर्गफुट में (400 चार पहिया एवं 400 दो पहिया) वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की जा रही है. हनुमान लोक योजना के अंतर्गत द्वितीय चरण में योगशाला 85 सौ वर्गफुट में, प्रवचन हॉल 25 सौ वर्गफुट में, ओपन इंटरप्रिटेशन सेंटर (अष्टसिद्धी केंद्र एवं संस्कृत विद्यालय) 11 हजार वर्गफुट में, वॉटर फ्रंट पाथ वे और सिटिंग एरिया 15 हजार 5 सौ वर्गफुट में, ओपन एयर थियेटर 12 हजार वर्गफुट में, भोजनालय 9 हजार वर्गफुट में और भक्त निवास 27 हजार वर्गफुट में किया जाएगा.

भगवान हनुमान की मूर्ति से निकलता है पवित्र जल
रामटेकरी पर्वत की परिक्रमा हेतु संजीवनी पथ का विकास, गौशाला-और जाम नदी पर घाट का निर्माण भी होगा. जाम सांवली हनुमान मंदिर को चमत्कारिक मंदिर माना जाता है. पुजारी धनराज दुबे के मुताबिक भगवान हनुमान की प्रतिमा से प्रतिदिन पवित्र जल निकलता है. इस चमत्कारिक निर्मल जल को साधारण जल में मिलाया जाता है और भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है.

ऐसी मान्यता है कि इस जल का प्रसाद ग्रहण करने से मानसिक व्याधि वाले लोगों को परेशानी से मुक्ति मिलती है.इस निर्मल जल को लोग घर भी ले जाते हैं.घरों में रखा हुआ यह पवित्र जल कभी खराब नहीं होता है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *