September 12, 2025

MP Election 2023: दिग्विजय सिंह का गंभीर आरोप, बोले- बीजेपी चुनाव में लगा रही सरकार का पैसा

0
mp-election-2023-digvijaya-singh-accuses-bjp-of-spending-government-money-in-elections

Updated at : 19 Sep 2023

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दिग्विजय सिंह का दावा है कि बीजेपी एमपी सरकार का पैसा बीजेपी के लिए चुनाव में लगाया जा रहा है. उन्होंने ये भी दावा किया कि प्रदेश का वास्तविक ऋण वित्त विभाग द्वारा दिखाए गए आंकड़े से कहीं ज्यादा है.

‘योजनाओं पर लगाया प्रतिबंध’
दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मध्य प्रदेश सरकार के वित्त विभाग के अधिकारियों को प्रदेश के आर्थिक हालात को देखते हुए सचेत रहने की आवश्यकता है. भाजपा के चुनावी एजेंडा को पूरा करने के लिए वित्त विभाग के आला अधिकारी आंकड़ों की बाजीगरी कर प्रदेश की पहले से डगमगाई वित्तीय हालत को और हानि पहुंचा रहे हैं. वित्त विभाग द्वारा 137 योजनाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.”

डायवर्ट कर रहे सरकार का पैसा’
उन्होंने आगे कहा, “अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं में भी बजट को अघोषित तौर पर रोककर भाजपा के चुनावी एजेंडे में सरकार का पैसा डायवर्ट किया जा रहा है. इस तरह वित्त विभाग के आला अधिकारियों कई महत्वपूर्ण खर्चे को वर्तमान के लिए टालकर भविष्य के लिए बड़ी देनदारी खड़ी कर रहे है.”

‘निचले अधिकारियों पर दबाव डाल रहे वरिष्ठ अधिकारी’
पूर्व सीएम ने बताया, “मुझे सूचना मिली है इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निचले अधिकारियों पर मनमाफिक नोटशीट लिखने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. मुझे सूचना है कि कई विभागों की कई निधियां जो वित्त विभाग के पास संधारित है उसमें से अघोषित तौर पर वित्त विभाग द्वारा सरकार के चुनावी एजेंडे हेतु पैसा खर्च कर दिया गया है जिसके कारण प्रदेश का वास्तविक ऋण वित्त विभाग द्वारा दिखाए गए आंकड़े से कहीं ज्यादा है.

‘गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई’
अधिकारियों को चेतावनी देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, “मैं गड़बड़ करने वाले अधिकारियों को चेतावनी देना चाहता हूं कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद इन कार्यकलापों की सघन जांच कराई जाएगी और गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी चाहे वो किसी भी वरिष्ठता के क्यों ना हो.”

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed