September 11, 2025

75वां गणतंत्र दिवस: सीएम मोहन यादव ने कहा- उज्जैन में ग्वालियर की तरह लगेगा व्यापार मेला, मिलेगी टैक्स में छूट

0
mohan-yadav-75th-republic-day

LAST UPDATED : 

भोपाल. मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ध्वजारोहरण किया. राज्यपाल पटेल ने भोपाल, तो सीएम यादव ने उज्जैन में ध्वजारोहण किया. इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि मैं आज उज्जैन में मुख्यमंत्री के तौर पर झंडा वंदन कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. आज गणतंत्र दिवस पर अमर बलिदानियों और महापुरुषों को नमन करें. इस बार का गणतंत्र खास इसलिए भी है क्योंकि इस पर्व के पहले राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. पूरे प्रदेश में इस अवसर पर अलग-अलग आयोजन हुए. महाकाल नगरी से लड्डू भेजे गए. एमपी में राम वन गमन पथ बनेगा. ओरछा में राजा राम लोक भी बन रहा है.

सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना का जिक्र किया. उन्होंने इंदौर की स्वच्छता की तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने पीएम नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के नारे को एमपी में साकार किया. आज हमारी सरकार को 45 दिन हुए. इस अल्प समय में प्रदेश के विकास के लिए बेहतर करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि खुले में मांस विक्रय हो, लाउड स्पीकर हो या फिर हुकुमचंद मिल के मजदूरों का पैसा दिलाना हो, इन सब पर सरकार ने फैसले लिए.

उज्जैन में लगेगा व्यापार मेला
सीएम मोहन ने कहा कि ग्वालियर की तर्ज पर उज्जैन में भी व्यापार मेला लगेगा. व्यापारियों को रोड टैक्स में छूट सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. ताकि, अधिक से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठान इस मेले में आएं. मंदिर में न केवल राम लला की प्रतिष्ठा हुई है, बल्कि सही मायने में सुशासन की स्थापना हुई है. दूसरी ओर, विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमह ने मुरैना में तिरंगा फहराया. उन्होंने एसएएफ ग्राउंड पर परेड की सलामी ली. दूसरी ओर, विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमह ने मुरैना में तिरंगा फहराया. उन्होंने एसएएफ ग्राउंड पर परेड की सलामी ली. उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा के एसएएफ मैदान पर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed