MP News: बीजेपी का अयोध्या दर्शन का मेगा प्लान! एमपी की पहली आस्था स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी को होगी जबलपुर से रवाना

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 25 Jan 2024

Jabalpur News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब देशभर से भक्तों को अयोध्या ले जाने की तैयारी बीजेपी ने जोर शोर से शुरू कर दी है. रामलला के दर्शन के लिए मध्य प्रदेश से पहली ट्रेन 30 जनवरी को जबलपुर से रवाना होगी. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश के हर लोकसभा क्षेत्र से ऐसी चार ट्रेनें अयोध्या ले जाने का फैसला किया है. अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की आवभगत का जिम्मा भी बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर रहेगा.

जबलपुर में बुधवार (24 जनवरी) बीजेपी ने एक बैठक आयोजित कर श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जाने की योजना पर चर्चा की. जबलपुर स्थित बीजेपी के संभागीय बैठक में संभागीय मुख्यालय पर आयोजित बैठक में राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक समेत सभी विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में तय किया गया कि मध्य प्रदेश की पहली राम तीर्थ दर्शन ट्रेन जबलपुर से जाएगी, जिसके लिए तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.

‘1400 यात्रियों को ले जाने की है तैयारी’

विधायक अशोक रोहाणी ने बताया कि 30 जनवरी को जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए यह स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. जिसमें तकरीबन 1400 यात्रियों को ले जाने की तैयारी की जा रही है. यात्रा के दौरान अयोध्या जाने वाले तमाम यात्रियों के रुकने, ठहरने और भोजन की व्यवस्था बीजेपी के जरिये ही की जाएगी. इसके लिए यात्रियों से न्यूनतम शुल्क भी लिया जाएगा.

बैठक में हर पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को अयोध्या जाने के लिए प्रोत्साहित करें और उनका रजिस्ट्रेशन कराए. राम तीर्थ दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर विशेष तैयारी की जा रही है. जिससे यात्रा के दौरान राम के भक्तों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

‘हर विधानसभा से तय किया गया कोटा’
बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी ने बताया कि 30 जनवरी को रवाना होने वाली यह स्पेशल ट्रेन 2 फरवरी को जबलपुर वापस आएगी. इसमें 14 सौ श्रद्धालु जाएंगे. पहली यात्रा के दौरान हर विधानसभा से श्रद्धालुओं को कोटा तय किया गया है. राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि ने कहा कि यात्रियों को ले जाने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता हर तरह की सुविधा मुहैया करेंगे. मंडल अध्यक्ष और पार्षदों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने क्षेत्र के करीब 50 लोगों की सूची बनाएं, जिन्हें प्रथम चरण में अयोध्या ले जाना है.

ये होगा ट्रेन का शेड्यूल
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, गाड़ी संख्या 02135 जबलपुर-अयोध्या सुपरफास्ट आस्था स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी को दोपहर 3.30 बजे जबलपुर स्टेशन से रवाना होगी. यह ट्रेन श्रीधाम, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम, भोपाल, बीना जंक्शन, झांसी, प्रयागराज होते हुए अगले दिन यानी 31 जनवरी को दोपहर 12.55 अयोध्या पहुंचेगी. 2 फरवरी को वापसी में यह ट्रेन अयोध्या से रात 9.20 बजे रवाना होकर अगले दिन यानी 3 फरवरी की शाम 7.20 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

Leave a Reply