September 11, 2025

MP में अब एयर टैक्सी से ले सकेंगे टूरिस्ट प्लेस का मजा

0
air-taxi-service-start-in-mp

Last Updated: Mar 14, 2024,

MP Air Taxi: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (Cm Mohan Yadav) पर्यटन स्थलों का विकास करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब प्रदेश के पर्यटकों को एयर टैक्सी (MP Air Taxi Service) की सुविधा मिलने जा रही है. बता दें कि प्रदेश में आज पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ होगा. इसका शुभारंभ सीएम मोहन यादव करेंगे. इस सेवा के शुरू होने के बाद प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों के पहुंचने में और ज्यादा आसानी होगी.

पर्यटन स्थलों के लिए हवाई सेवा 
एयर टैक्सी की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य है प्रदेश के पर्यटन स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ना है. सीएम मोहन यादव आज एयर टैक्सी का शुभारंभ करेंगे. इसकी शुरुआत तीन एयर क्रॅाफ्ट के द्वारा की जाएगी. इसमें 6 सीटर और 8 सीटर एयरक्रॉफ्ट शामिल हैं. बता दें कि इसमें दूरी के हिसाब से किराया तय किया जाएगा. एयर टैक्सी की शुरुआत होने के बाद जहां एक तरफ पर्यटकों को सफर करने में आसानी होगी, वहीं दूसरी तरफ पर्यटन क्षेत्र में भी बढ़ावा मिलेगा.

इन शहरों का होगा जुड़ाव 
एमपी के सीएम आज से एयर टैक्सी सेवा का शुभारंभ करेंगे. इसके पहले चरण में  भोपाल, जबलपुर, रीवा, खजुराहो, उज्जैन और पमचढ़ी जैसे शहर को हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा. इस सेवा के शुरू होने के बाद इन शहरों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर पर्यटक एयर टैक्सी के माध्यम से भी जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि पर्यटकों की अगर मांग बढ़ेगी तो प्रदेश के अन्य शहरों में इस सेवा की शुरुआत हो सकती है.

ऐप के माध्यम से होगी बुकिंग 
इस एयर टैक्सी का लाभ उठाने के लिए पर्यटकों को ऐप के माध्यम से बुकिंग करनी पड़ेगी. इसके लिए कंपनी की तरफ से एप उपलब्ध कराया जाएगा. ऐप पर ही रूट और किराए के बारे में जानकारी भी मिलेगी. बताया जा रहा है कि इसके लिए सीएम आज एप भी लांच कर सकते हैं.

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed