शिवराज सिंह चौहान ने ज्वाइन कराई थी BJP, 24 घंटे में ही कांग्रेस नेता का यू-टर्न

LAST UPDATED :
खंडवा. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां जैसे-जैसे तेज हो रही है, वैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भगदड़ भी तेज होती जा रही है. रोजाना कई कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं, लेकिन खंडवा में कुछ अलग ही वाकिया सामने आया है. यहां 24 घंटे के भीतर कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी की घर वापसी हो गई है. शुक्रवार को सिंगोट में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.
मगर इसके 24 घंटे के अंदर ही नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर और कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव द्वारा मनाए जाने के बाद गुरप्रीत की कांग्रेस में वापसी हो गई है. अरुण यादव और स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने गुरप्रीत को वापस पार्टी ज्वाइन भी कराई है.
हालांकि इस पूरे मामले पर गुरप्रीत सिंह का कहना है कि शुक्रवार को मैंने बीजेपी ज्वाइन की थी, लेकिन जाने के बाद मुझे बहुत अफसोस हुआ कि मैंने मेरा घर छोड़ दिया. कल रात भर मैं सो नहीं पाया. मुझे बहुत खराब लगा कि मैं अपना घर छोड़कर चला गया हूं, इसलिए मैंने मेरे नेता अरुण यादव के निर्देश पर फिर से कांग्रेस ज्वाइन किया है. मैं रास्ता भटक गया था, इसलिए चला गया था, लेकिन कल रात मुझे समझ आया कि मैने गलत निर्णय लिया है, इसलिए मैने 24 घंटे के अंदर वापस कांग्रेस ज्वाइन की है.