7 दिन में पैसा डबल! अमीरों की स्कीम साबित हुआ ये शेयर

मुख्य समाचार, व्यापार

LAST UPDATED : 

IPO Listing: क्या कोई शेयर एक सप्ताह में पैसा डबल कर सकता है. आम निवेशक को यह असंभव लगता है लेकिन स्टॉक मार्केट में कुछ भी संभव है. यहां लोग मिनटों में बर्बाद और आबाद हो जाते हैं, दिन की तो बात ही छोड़िये. एक सप्ताह में पैसे डबल करने का यह कमाल एक आईपीओ ने किया है. स्टोरेज टेक्नोलॉजीज और ऑटोमेशन के शेयर 78 रुपये इश्यू प्राइस के मुकाबले 148 रुपये लिस्ट हुए और कुछ ही मिनटों में 155 रुपये के स्तर पर पहुंच गए. खास बात है कि यह धमाकेदार रिटर्न निवेशकों को महज एक सप्ताह में मिल गया.

दरअसल यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 अप्रैल को खुला था और 3 मई को बंद हुआ. 9 मई को स्टोरेज टेक्नोलॉजीज और ऑटोमेशन के शेयरों की लिस्टिंग हुई.

9 मई को बंपर लिस्टिंग के बाद आज स्टोरेज टेक्नोलॉजीज और ऑटोमेशन के शेयर दवाब के साथ कामकाज कर रहे हैं. कल 145.40 रुपये के क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 138.13 रुपये पर खुले. फिलहाल, शेयरों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है.

स्टोरेज टेक्नोलॉजीज रैक एंड रोलर्स आईपीओ का आईपीओ साइज 29 करोड़ रुपये था. लेकिन इस इश्यू को लगभग 279 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इस ऑफर पर 25.5 लाख शेयरों के मुकाबले 71.1 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं.

कंपनी ने आईपीओ के तहत कीमत का दायरा 73-78 रुपये प्रति शेयर तय किया था. आईपीओ के जरिये जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कंपनी खर्चों के लिए करेगी.

Leave a Reply