September 11, 2025

Vinesh Phogat Retirement: विनेश फोगाट के संन्यास से सन्न देश, बजरंग पुनिया बोले-‘विनेश आप हारी नहीं आपको हराया गया’

0
vinesh-phogat-retires-from-wrestling-bajrang-punia

Updated at : 08 Aug 2024

Bajrang Punia Sakshee Malikkh on Vinesh Phogat Retirement: विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती इवेंट के गोल्ड मेडल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली थी. जिसका आयोजन 7 अगस्त को होना था. लेकिन उससे पहले ही उन्हें 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम ज्यादा होने की वजह से डिस्क्वालीफाई कर दिया गया. जिसके बाद पूरा देश हैरान रह गया, क्योंकि उनसे गोल्ड की उम्मीदें थीं. इस डिसक्वालिफिकेशन से विनेश फोगाट पूरी तरह टूट गईं और 8 अगस्त की सुबह उन्होंने कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी. जिसके बाद पूरा देश स्तब्ध रह गया. उनके संन्यास पर पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) और साक्षी मलिक (Sakshee Malikkh) ने ट्वीट कर इस संन्यास की घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

‘मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई’ -विनेश फोगाट
8 अगस्ती की सुबह 5:17 बजे विनेश फोगाट के सोशल मीडिया पलेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया गया था. जिसमें उन्होंने भावुक होकर अपनी संन्यास की घोषणा की. इस पोस्ट से ऐसा लगा जैसे कि डिसक्वालिफिकेशन की वजह से विनेश फोगाट पूरी तरह से टूट गई हैं. उन्होंने लिखा- “मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब.”

‘तुम हारी नहीं हो, तुम्हें हराया…’ -बजरंग पुनिया
8 अगस्त की सुबह जब कोई भी उठकर सोशल मीडिया या टीवी पर खबरें देखा तो एक चौंकाने वाली खबर चल रही थी. जिसमें बताया गया कि विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास ले लिया है. इस पर टोक्यो ओलंपिक 2020 के कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने विनेश फोगाट के संन्यास पर एक पोस्ट शेयर कर अपने विचार सामने रखे. बजरंग पुनिया ने लिखा- ‘विनेश आप हारी नहीं आपको हराया गया है, हमारे लिए आप सदैव विजेता रहेंगी.’

 

विनेश फोगाट के संन्यास पर साक्षी मलिक ने भी दी प्रतिक्रिया
विनेश फोगाट के रिटायरमेंट पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे हर कोई अपनी भावनाएं शेयर करना चाहता है. देश का हर नागरिक विनेश फोगाट के रिटायरमेंट पर उनके साथ खड़ा नजर आ रहा है. इस बीच रियो ओलंपिक 2016 की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने भी एक्स पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी. साक्षी मलिक ने लिखा- ‘विनेश तुम नहीं हारी हर वो बेटी हारी है जिनके लिए तुम लड़ी और जीती.’

 

100 ग्राम ज्यादा वजन होनी की वजह से किया गया फाइन से डिस्क्वालीफाई
7 अगस्त की सुबह विनेश फोगाट का वजन मापा गया. विनेश फोगाट महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती इवेंट में फाइनलिस्ट थीं, इसलिए उनका वजन 50 किलोग्राम से ज्यादा नहीं होना चाहिए था. लेकिन उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया. जिसके बाद उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया.

विनेश ने वजन कम करने के लिए बहुत कुछ किया. उन्होंने खाना नहीं खाया, पानी नहीं पिया और पूरी रात पसीना बहाया. उन्होंने अपने बाल भी छोटे करवा लिए, लेकिन फिर भी उनका वजन कम नहीं हुआ.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed