September 12, 2025

Sonu Nigam राजस्थान के सीएम पर भड़के, कहा- मत आया करो

0
sonu-nigam-rajasthan-cm

Updated at : 10 Dec 2024

Sonu Nigam News: सिंगर सोनू निगम खबरों में बने हुए हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर करके कुछ पॉलिटिशियन से रिक्वेस्ट की है. उन्होंने बताया कि हाल ही में जयपुर कॉन्सर्ट में सीएम भजन लाल शर्मा बीच परफॉर्मेंस से उठकर चले गए थे तो इससे सोनू निगम को अच्छा नहीं लगा. उन्होंने अपनी निराशा व्यक्त की है और रिक्वेस्ट की है कि अगर उन्हें बीच शो से जाना होता है तो शो अटेंड ही न किया करें.

बीच परफॉर्मेंस से उठकर चले गए राजस्थान के CM

वीडियो में सोनू निगम ने कहा- ‘अभी मैं एक कॉन्सर्ट से आ रहा हूं. जयपुर में था, अभी अभी खत्म किया है. राइजिंग राजस्थान के नाम से था. बहुत अच्छा था, बहुत अच्छे अच्छे लोग आए थे. कोने-कोने से डेलिगेट्स आए थे राजस्थान की शान बढ़ाने के लिए. सीएम साहब थे, स्पोर्ट्स मिनिस्टर भी थे. काफी लोग थे. अंधेर में सबको देख भी नहीं पाया, काफी लोग थे. लेकिन जब मैंने शो के बीच में देखा कि सीएम साहब और बाकी जो लोग थे वो उठकर चले गए. उनके जाते ही जितने भी डेलिगेट्स थे वो भी चले गए.’

सोनू ने कहा- ‘मेरा सभी से ये निवेदन है कि अगर आप लोग आर्टिस्ट की कदर नहीं करेंगे तो बाहर के लोग क्या करेंगे. ऐसा तो कभी देखा नहीं कि अमेरिका में कोई परफॉर्म कर रहा है तो वहां का प्रेसिडेंट उठकर चला जाए. बोलकर जाएगा, इशारा करके जाएगा. अगर आप लोगों को उठकर जाना हो तो या आया मत करो या फिर शो शुरू होने से पहले ही चले जाया करो.’

‘ये सरस्वती का अपमान है’

आगे सोनू ने कहा- ‘किसी भी आर्टिस्ट की परफॉर्मेंस के बीच में से उठकर जाना ये सरस्वती का अपमान है. ये मैंने नोटिस नहीं किया था, लेकिन आप लोगों के जाने के बाद सभी के मैसेज आए मुझे कि ऐसे शोज आप लोगों को नहीं करने चाहिए. मेरा निवेदन है कि अगर जाना हो तो परफॉर्मेंस में बैठा ही मत करो पहले ही चले जाया करो. आप लोग महान हो. आप बहुत बिजी हो. शो में बैठकर अपना टाइम बर्बाद मत कीजिए.’

सोनू निगम ने शेयर किया वीडियो

सोनू निगम ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- इंडिया के सभी पॉलिटिशियन से विनती है कि प्लीज किसी भी आर्टिस्ट की परफॉर्मेंस आप अटेंड मत कीजिए अगर आपको बीच में ऐसे उठकर जाना हो तो. ये आर्ट, आर्टिस्ट और मां सरस्वती का अनादर है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed