भारत में हर महीने 3 नए अरबपति, दुनिया में सबसे ज्यादा रईस कहां रहते हैं ?
Last Updated: Dec 09, 2024,
Billionaire List: तेज रफ्तार से भाग रही इकोनॉमी केदम पर दुनियाभर में अरबपतियों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. भारत ने भी अरबपतियों की संख्या वाले इस लिस्ट में लंबी छलांग लगाई है. बीते 10 सालों में भारत में अरबपतियों की संख्या दोगुनी रफ्तार से बढ़कर 185 हो गई है. अरबपतियों की लिस्ट में भारत तीसरे नंबर पर हैं.
अबपतियों की लिस्ट में कौन सबसे ऊपर
सबसे ज्यादा अरबपतियों वाले देश का खिताब एक बार फिर से अमेरिका के पास है. अमेरिका में अरबपतियों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
यूबीएस बिलेनियर एम्बिशन रिपोर्ट (UBS Billionaire Ambitions Report) की लिस्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा अरबपतियों के साथ अमेरिका पहले नंबर पर है. अमेरिका में साल 2024 में 835 अरबपति रहते हैं.
चीन में घट रहे अरबपतियों की दौलत
हालांकि अरबपतियों के देश की इस लिस्ट में चीन दूसरे नंबर पर है, लेकिन चीन में अरबपतियों की दौलत लगातार घट रही है. साल 2024 में चीन में 427 अरबपति हैं. चीन में अरबपतियों की संपत्ति में गिरावट आई है. वहां अरबपतियों की संपत्ति 2.1 ट्रिलियन डॉलर से 16% गिर गई है. चीन की शी जिनपिंग सरकार के कारोबार में दखल के चलते चीन में कारोबारी लगातार परेशान होते हैं. जिसकी वजह से वो चीन छोड़कर निकल रहे हैं.
भारत में कितने अरबपति
भारत में अरबपति और अरबपतियों की संपत्ति तेजी से बढ़ रही है. बीते साल के मुकाबले वहां अरबपतियों की संपत्ति 42% बढ़कर 905 बिलियन डॉलर से अधिक हो गई. 10 सालों में भारतीय अरबपतियों की संख्या दोगुनी से अधिक होकर 185 पर पहुंच गई है.भारत में सबसे ज्यादा अरबपति फार्मास्यूटिकल्स, एजुकेशन टेक्नॉलजी, फाइनेंशियल टेक्नॉलजी, फूड डिलीवरी सेक्टर से हैं. भारत में सरकार की सकारात्मक नीतियों, कारोबार करने के लिए उचित मौहाल और विशाल वैश्विक बाजार के चलते कारोबारियों की संपत्ति लगातार बढ़ रही है.
सालभर में 32 अरबपति
जहां पूरी दुनिया आर्थिक चुनौतियों से जूझ रही है, भारत में अरबपतियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले 12 महीनों में भारत ने 32 नए अरबपति जुड़ गए हैं. यानी हर महीने करीब 3 नए अरबपति इस लिस्ट में जुड़ते जा रहे हैं. भारतीय अरबपतियों की कुल संपत्ति 75.34 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 42.1 फीसदी अधिक है. अरबपतियों की संयुक्त संपत्ति में 263% की बढ़त देखने को मिली है.