October 25, 2025

कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर भड़के सीएम मोहन यादव

0
mp-cm-mohan-yadav-targets-jairam-ramesh-of-congress

Updated at : 27 Dec 2024,

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जहां हम विकास के काम और गरीबों की सेवा करते हैं, जहां हमारे संकल्पों के बलबूते पर समाज हमारे साथ आया वहां कांग्रेसियों के पेट में दर्द होने लगता है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जयराम रमेश ने जो आपत्ति जताई उसके पीछे भाव राहुल गांधी और कांग्रेस परिवार के हैं. कांग्रेस की लाइन ही विकास विरोधी है.

 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पूछा कि आखिर किसी कांग्रेस नेता ने बुंदेलखंड में पानी आने पर प्रसन्नता क्यों नहीं जताई. कांग्रेस बताए कि वो बुंदेलखंड के विकास के साथ है या विरोध में. वो केन बेतवा लिंक परियोजना की प्रशंसा क्यों नहीं करती. सीएम मोहन यादव ने मंच से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस को विकास विरोधी बताया. उन्होंने आरोप लगाते हुए पूछा कि क्या कांग्रेस के किसी नेता ने कहा कि बुंदेलखंड में पानी आना चाहिए. किसी ने बुंदेलखंड में पानी आने पर खुशी जताई.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *