October 24, 2025

Elon Musk ने बना ली पॉलिटिकल पार्टी ? जानें क्या रखा नाम

0
elon-musk-announces-political-party-tension-with-donald-trump

Updated : Jun 07, 2025

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क की दोस्ती में अब दरार आ गई है। दोनों के बीच की नाराजगी अब जगजाहिर हो गई है। अब एलन मस्क ने अब एक नया शिगूफा छेड़ दिया है और नई सियासी पार्टी शुरू करने की ठान ली है। ये बात उन्होंने तब कही है जब उनका अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ आर पार की लड़ाई सामने आई है। मस्क की नई पार्टी की बात ने भी अमेरिका के सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। मस्क ने अपनी नई पार्टी का नाम ‘द अमेरिका पार्टी’ रखने का इशारा दिया है, जो उनके मुताबिक 80% लोगों की नुमाइंदगी करेगी।

मस्क ने किया ट्वीट

एलन मस्क ने अपने एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर एक पोल करवाया जिसमें उन्होंने पूछा कि क्या अमेरिका को एक नई सियासी पार्टी की जरूरत है। उनके इस पोल में 56 लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया और 80.4% ने कहा कि हां, नई पार्टी चाहिए। अब मस्क ने पोल का नतीजा शेयर करते हुए लिखा, “लोगों ने अपनी राय दे दी है। अमेरिका को एक ऐसी नई पार्टी चाहिए जो 80% लोगों की आवाज बने।” एलन मस्क ने लोगों के पोल पर जवाब देते हुए लिखा, ‘द अमेरिका पार्टी’

 

 

मस्क ने ट्रंप सरकार के बिल की आलोचना की थी
एलन मस्क ने ट्रंप सरकार के ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ की जमकर आलोचना की थी और उसे एक ‘घिनौना’ बिल करार दिया था। बता दें कि इस बिल में ट्रंप सरकार के खर्चे का प्लान है, जिसमें 2.4 ट्रिलियन डॉलर का घाटा होने की बात सामने आई है। मस्क ने इसकी सख्त आलोचना की और फिर 30 मई को वो ट्रंप सरकार में मिले अपने पद से, यानी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया।

ट्रंप और मस्क के रिश्ते में कैसे पड़ी दरार?
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप में बेजोड़ दोस्ती थी। 2024 में हुए चुनाव के दौरान मस्क ने ट्रंप का साथ दिया था  ट्रंप के सपोर्ट में 220 मिलियन डॉलर से ज्यादा की मदद भी की थी। लेकिन अब हालात बदल गए हैं और दोनों के रिश्ते अब बड़ी दरार आ गई है। ट्रंप ने कहा है कि वो मस्क की बातों से ‘हैरान’ और ‘मायूस’ हैं। उन्होंने कहा, “मेरे और एलन के ताल्लुकात बहुत अच्छे थे। पता नहीं अब रहेंगे या नहीं। उसने मेरे लिए बहुत अच्छी बातें कहीं थीं, लेकिन मैं उससे बहुत नाराज हूं। मैंने उसकी बहुत मदद की थी।”

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *