क्या सोनम रघुवंशी ने अफेयर के चलते किया पति राजा का मर्डर? मां ने बताया- ‘वो किसी की मानती नहीं थी’

Updated at : 09 Jun 2025
Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय में पति के साथ 17 दिन से लापता इंदौर की सोनम रघुवंशी के मिलते ही ऐसे खुलासे हुए हैं, जिसे जानकर हर कोई सकते में आ गया है. सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे में मिली है. अब मेघालय पुलिस और मध्य प्रदेश पुलिस ने पाया है कि पति राजा रघुवंशी की हत्या मामले में उसका भी हाथ था. अब सोनम की मां ने बड़ा दावा किया है.
सोनम की मां संगीता रघुवंशी ने कहा है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी उसकी सहमति के बाद ही राजा रघुवंशी से कराई थी. दोनों एक दूसरे से बातें करते थे, हजारों बार साथ घूमने गए थे. अब अचानक यह क्या हो गया उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है.
क्या सोनम रघुवंशी का था लव अफेयर
जब सोनम की मां से सवाल किया गया कि क्या उसका कोई लव अफेयर चल रहा था या वो किसी और को पसंद करती थी? तो मां ने जवाब में बताया कि ऐसा कुछ नहीं है. उसे राजा रघुवंशी का रिश्ता दिखाया था और उसकी मर्जी लेने के बाद ही उसकी शादी तय की गई थी. सोनम ने किसी दबाव में शादी नहीं की थी. उसपर दबाव डाला भी कैसे जाता, वो किसी की मानती ही नहीं थी.