September 11, 2025

MP: सीएम कमलनाथ ने पूरा किया पार्टी कार्यकर्ता का संकल्प, सरकार बनने के बाद पहनाए जूते

0
madhya-pradesh-kamal-nath-helped-congress-worker-in-wearing-shoes-mplive.co.in

Updated: 26 Dec 2018

भोपाल: मध्य प्रदेश में 15 साल बाद कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई है. बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने और फिर से प्रदेश में कांग्रेस का राज कायम करने के लिए पार्टी नेताओं ने जमकर मेहनत की. ऐसे में कई बड़े नेताओं की खूब तारीफ भी हुई. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी मेहनत चर्चा में तो नहीं आई पर उन्होंने पार्टी के बुरे दिनों में भी उसका साथ नहीं छोड़ा और सत्ता में वापसी के लिए 15 साल तक संघर्ष किया.

कांग्रेस पार्टी के एक ऐसे ही समर्पित कार्यकर्ता दुर्गा लाल किरार हैं. उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी तब तक वो जूता नहीं पहनेंगे. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आज खुद सीएम कमलनाथ ने उनसे मुलाकात की और जूते पहनाए.

मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, ”आज निवास पर राजगढ़ के कार्यकर्ता श्री दुर्गा लाल किरार से मिलकर उन्हें जूते पहनाएं, उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी तब तक जूता नहीं पहनेंगे. ऐसे कार्यकर्ताओं को सलाम है जो पूरी निष्ठा से कांग्रेस के लिए दिन रात मेहनत करते हैं.”

बता दें कि कमलनाथ ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के छह दिन बाद 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. 25 दिसंबर को उन्होंने अपने मंत्रिमंडल का गठन कर दिया. कमलनाथ ने अपने कैबिनेट में कुल 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed