September 11, 2025

2019 में TikTok पर चला जैकलिन फर्नांडीस का राज, 95 लाख फॉलोअर्स के साथ बनीं नं. 1

0
jacqueline-fernandez-ruled-tiktok-this-year-mplive
Updated: Dec 19, 2019,

नई दिल्ली: अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) का जलवा इस पूरे साल शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप टिकटॉक पर बरकरार रहा. इस एप ने मंगलवार को अपने हैशटैगटिकटॉकरिवाइंड2019 (#TikTokRivinde2019) कैम्पेन के एक हिस्से के रूप में शीर्ष 50 विषय सामग्री और वीडियो ट्रेंड्स को जारी किया.

जैकलीन 95 लाख फॉलोअर्स के साथ सेलेब्रिटीज लिस्ट में पहले स्थान पर रहीं. उनके बाद रितेश देशमुख (68 लाख फॉओलर्स), कपिल शर्मा (22 लाख फॉओलर्स), माधुरी दीक्षित नेने (12 लाख फॉओलर्स) और डीजे ब्रावो (15 लाख फॉओलर्स) के भी नाम क्रमश: इस सूची में शामिल हैं.

शीर्ष पांच संगीत कलाकारों की सूची में 1.25 करोड़ फालोअर्स के साथ नेहा कक्कड़ पहले स्थान पर रहीं. गुरु रंधावा 58 लाख फॉलोअर्स, टॉनी कक्कड़ 41 लाख, मिलिंद गाबा और अर्जुन कानूनगो 31 लाख फॉलोअर्स के साथ दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे.

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन हाल ही में फिल्म ‘ड्राइव’ में नजर आईं थीं. खबरों की मानें तो वह जल्द ही ‘किक 2’ की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. जैकलीन आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं. जिसके चलते वह लगातार सुर्खियां बटोरती रहती हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed