March 24, 2025

जॉनसन की कैबिनेट में भारतीय मूल के तीन मंत्री, प्रीति पटेल को मिला गृह मंत्रालय

0
priti-patel-alok-sharma-rishi-sunak-boris-johnson-cabinet-mplive

नई दिल्ली, 18 दिसंबर 2019,

ब्रिटेन की सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी ने आम चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल कर जीत दर्ज की है. इसके साथ ही बोरिस जॉनसन एक बार फिर प्रधानमंत्री बन गए हैं. इसके साथ ही बोरिस जॉनसन की ‘पीपुल्स कैबिनेट’में भारतीय मूल के तीन नेताओं को मंत्री पद भी मिला है.

ब्रिटेन में प्रीति पटेल, आलोक शर्मा और ऋषि सुनाक को ब्रिटेन में मंत्री पद की शपथ ली है. खास बात ये रही कि इन तीनों को वही पद मिला है जो प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल में पिछली सरकार में हासिल था. ब्रिटेन की गृह मंत्री पद पर प्रीति पटेल को बरकरार रखा गया है. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री के पद पर सांसद आलोक शर्मा बने रहेंगे.

वहीं बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल में इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनाक भी शामिल है. चीफ सेक्रेटरी टू द ट्रेजरी के पद पर ऋषि सुनाक बने रहेंगे. इन तीनों भारतीय मूल के मंत्रियों ने आम चुनाव में अपनी सीट पर वापस जीत हासिल की है.

मंत्रिमंडल की बैठक

वहीं संसद के प्रथम सत्र से पहले मंगलवार को चुनाव के बाद मंत्रिमंडल की बैठक भी हुई. नवनिर्वाचित सांसद और मंत्री मंगलवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में वापस आ गए. वहीं पीएम जॉनसन ने अपनी टॉम टीम में यथास्थिति को बनाए रखा है और मंत्रिमंडल के सीमित फेरबदल किया है, इसलिए उन्होंने इसे ‘पीपुल्स कैबिनेट’ कहा है.

ब्रिटेन में 650 सीटों वाली संसद में कंजर्वेटिव ने कुल 365 सीटें जीतीं, जबकि लेबर पार्टी महज 203 सीटों पर सिमट कर रह गई.

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed