October 27, 2025

कोरोना से मध्यप्रदेश में BJP पार्षद की मौत

0
bjp-parshad-death-coronavirus-mp

May 04, 2020,

उज्जैन. भाजपा पार्षद  की रविवार को उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हाे गई।भाजपा पार्षद मुजफ्फर हुसैन जिनकी उम्र 55 साल थी गरीब लोगों को राशन वितरण के दौरान संक्रमित हुए थे। उनके तोपखाना वार्ड में सैनिटाइज का कार्य भी उन्होंने अपनी मौजूदगी में करवाया था।

24 अप्रैल को तबीयत खराब होने पर उन्हें उन्हें मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया था।रविवार शाम 5.30 बजे उनकी मौत हो गई। डॉक्टर के अनुसार उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। हुसैन बेमिसाल बेकरी का संचालन भी करते थे।

पार्षद मुजफ्फर हुसैन के आखिरी वीडियो के अंश
प्यारे भाइयों व बहनों… आरडी गार्डी में न तो साबुन अवेलेबल, न मास्क, न पानी अवेलेबल है, न बाथरूम में लाइट है, तो कैसे चलेगा यह? शहरवासियों से गुजारिश करता हूं कि लॉकडाउन का पालन करें, घरों से न निकलें और अच्छे से रहें, स्वास्थ्य का लाभ लें। और मैं कलेक्टर साहब से एक और गुजारिश करना चाहता हूं कि मुझे यहां योगा क्लास चलाने के लिए थोड़ी जगह दे दी जाएं, जहां आठ-दस लोग बैठ जाएं। मैं एक घंटे की योगा क्लास चला सकता हूं। इससे हम लोग जल्द बाहर आएंगे। कलेक्टर साहब से गुजारिश है यहां विजिट तो करें। देखें क्या हो रहा है यहां। मैं मुजफ्फर हुसैन पार्षद आप सभी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, सभी भाई मुझे दुआ में याद रखें, इंशा अल्लाह, कम बैक करूंगा।

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *