मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 3000 के करीब, दो तिहाई मामले सिर्फ इंदौर और भोपाल से

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated on: May 05, 2020 ,

राज्य में अब तक सामने आए करीब दो तिहाई मामले सिर्फ इंदौर और भोपाल जिलों से सामने आए हैं। सोमवार को राज्य में 11 और लोगों की मौत इस घातक बीमारी के चलते हो गई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 168 पहुंच गया। इसमें से 79 मौतें सिर्फ इंदौर जिले में हुई है। अच्छी बात यह है कि राज्य में 962 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश के 35 जिले अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस के 105 सामने आए हैं। जिसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2985 पहुंच चुकी है। राज्य में सबसे ज्यादा संक्रमित शहर इंदौर है जहां 1654 लोग इस घातक बीमारी की चपेट में आ चुके हैं वहीं 79 की मौत हो चुकी है। भोपाल में 563 लोग संक्रमित हैं और 16 लोगों की मौत हुई है।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 

जिला कोरोना पॉजिटिव मौत
इंदौर 1654 79
भोपाल 563 16
उज्जैन 166 35
जबलपुर 98 1
खरगौन 77 7
बड़वानी 26 0
शिवपुरी 2 0
मुरैना 17 0
ग्वालियर 5 0
छिंदवाड़ा 5 1
विदिशा 13 0
बैतूल 1 0
श्योपुर 4 0
होशंगाबाद 36 4
खंडवा 47
रायसेन 5 2
देवास 26 7
धार 55 1
सागर 5 0
शाजापुर 7 1
रतलाम 16 0
मंदसौर 36 3
सतना 1 0
टीकमगढ़ 2 0
आगर मालवा 12 1
अलीराजपुर 3 0
डिंडोरी 1 0
बुरहानपुर 34 3
शहडोल 3 0
हरदा 3 0
रीवा 2 0
अनूपपुर 2 0
अशोकनगर 1
पन्ना 1 0
निवाड़ी 1 0

Leave a Reply