September 11, 2025

YouTube में बना अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, इस वीडियो की दीवानी हुई दुनिया

0
BTS-Dynamite

नई दिल्ली: ऐसा बेहद कम होता है कि कोई गाना या वीडियो यूट्यूब (YouTube) में अपलोड हो और पूरी दुनिया एक झटके में इसकी दिवानी हो जाए. लेकिन अब ये बात सच हो गई है. YouTube के इतिहास में वो रिकॉर्ड बन गया है जो अब तक कोई नहीं कर पाया. एक नया वीडियो यूट्यूब में अपलोड हुआ है. मात्र चौबीस घंटे में भीतर इस गाने को इतने लोगों ने देखा है कि ये अपने आप में एक जबर्दस्त रिकॉर्ड बना गया है. जब तक आप इस खबर को पढ़ेंगे, ये गाना एक और बड़ा रिकॉर्ड (Record) कायम कर चुका होगा.

चौबीस घंटे में 10 करोड़ बार देखा गया एक वीडियो
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरियन पॉप-बैंड BTS ने अपना लेटेस्ट ट्रैक Dynamite का म्यूज़िक वीडियो यूट्यूब में अपलोड (Upload) किया है. पूरी दुनिया के युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हो रहे K-POP के इस वीडियो ने मात्र चौबीस घंटे के भीतर 10 करोड़ बार देखे जाने का अनोखा रिकॉर्ड (New Record on YouTube)) बनाया है. मंगलवार को खबर लिखे जाने तक इस गाने को लगभग 19 करोड़ बार देखा जा चुका है. बताते चलें कि इससे पहले YouTube पर सबसे ज्यादा बार वीडियो देखे जाने का रिकॉर्ड Blackpink के नाम था. इस बैंड के वीडियो How You Like That को 24 घंटे के अंदर 86.3 मिलियन लोगों ने देखा था.

 

युवाओं में काफी पॉपुलर हैं कोरियन पॉप सिंगर्स
पूरी दुनिया के युवाओं में कोरियन पॉप बैंड्स काफी पॉपुलर हैं. इन कोरियन बैंड्स के गानों को युवा काफी सुनते और देखते हैं. जानकारों का कहना है कि कोरियन पॉप-बैंड BTS के नए गाने डायनामाइट के हिट होने की पहले से ही संभावना जताई जा रही थी. दरअसल कुछ दिन पहले ही इस गाने का एक टीजर वीडियो साझा किया गया था. यूट्यूब में इस टीजर को ही अब तक 6 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है.

अब तक डायनामाइट गाने को 191 मिलियन व्यू यूट्यूब पर मिल चुके हैं. 2020 MTV Video Music Awards में बीटीएस को टीवी पर पहली बार डांस नंबर परफॉर्म करते देखा जाएगा, जो कि 30 अगस्त को ऑन-एयर होगा.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed