राजगढ़ के वीर सपूत मनीष विश्वकर्मा के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब
Updated: Aug 26, 2020,
राजगढ़: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में हुए आतंकी विस्फोट में मध्यप्रदेश के राजगढ़ के वीर सपूत मनीष विश्वकर्मा की शहादत पर जहां नगर में दुख छाया हुआ है. वहीं लोग इनकी शहादत पर गर्व कर रहे हैं. इसी को लेकर आज मनीष विश्वकर्मा का पार्थिव शरीर सेना के काफिले के साथ भोपाल से खुजनेर पहुंचा.
यहां पहुंचते ही लाखों की संख्या में लोग शहीद मनीष के पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए उमड़ पड़े. राजगढ़ जिले के कुरावर से लेकर खुजनेर तक की सड़कों पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ लगी हुई है. लोग देश पर जान न्यौछावर करने वाले वीर सपूत के अंतिम दर्शनों के लिए सड़कों जुड़कर पुष्प वर्षा कर वीर मनीष को नमन किया.
इससे पहले वीर सपूत का पार्थिव शरीर भोपाल के आर्मी अस्पताल लाया गया था. यहां पर सीएम शिवराज ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही सीएम शिवराज ने शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान निधि देने की भी घोषणा की. शहीद के परिजन को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया. शहीद मनीष विश्वकर्मा के सम्मान में प्रतिमा लगाई जाएगी और किसी एक सरकारी संस्थान का नाम भी उनके नाम पर रखा जाएगा.