September 11, 2025

जेहान ने रचा इतिहास, F2 रेस जीतने वाले पहले भारतीय ड्राइवर बने

0
jehan-daruvala-creates-history-becomes-first-indian-to-win-f2-race-mplive

अपडेटेड 07 दिसंबर 2020,

भारतीय ड्राइवर जेहान दारूवाला ने रविवार को साखिर (बहरीन) में साखिर ग्रां प्री के दौरान इतिहास रच दिया, वह फॉर्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय बन गए. फॉर्मूला टू चैम्पियन मिक शूमाकर और डेनियल टिकटुम के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 22 साल के भारतीय सत्र की अंतिम फॉर्मूला वन ग्रां प्री की सपोर्ट रेस में शीर्ष पर रहे.

रेयो रेसिंग के लिए ड्राइविंग कर रहे जेहान ने ग्रिड पर दूसरे स्थान से शुरुआत की और वह डेनियल टिकटुम के साथ थे. टिकटुम ने जेहान को साइड में करने की कोशिश की, जिससे शूमाकर दोनों से आगे निकल गए.

जेहान इसके बाद दोनों से पीछे हो गए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और संयम बरतते हुए अपनी पहली एफआईए फॉर्मूला टू रेस जीत ली. उनके जापानी साथी युकी सुनोडा दूसरे स्थान पर रहे, वह जेहान से 3.5 सेकेंड पीछे रहे, जबकि टिकटुम तीसरे स्थान पर रहे.

जेहान ने कहा, ‘मुझे भारत में अपने लोगों को साबित करना था कि भले ही हमारे पास यूरोप में ड्राइवरों की तरह की समान सुविधाएं नहीं हों, लेकिन जब आप कड़ी मेहनत करो तो आप ग्रिड के मोड़ पर अच्छी चुनौती दे सकते हो’.

माइकल शूमाकर के बेटे मिक शूमाकर 18वें स्थान पर रहने के बावजूद 2020 चैम्पियनशिप जीतने में सफल रहे. शूमाकर ने 215 अंकों के साथ टाइटल जीता.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed