MP: किसान ने 200 रुपये में लीज पर ली थी जमीन, मिला हीरा, बन गया 60 लाख का मालिक
Mon, 7 December 2020,
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रहने वाले एक किसान की किस्मत रातों रात बदल गई. कभी दो वक्त की रोटी के लिए दिन-रात मेहनत करने वाला ये साधारण किसान लखपति बन गया है. दरअसल पन्ना जिले के 45 वर्षीय किसान लखन यादव (lakhan yadav) को अपने जमीन पर हीरा मिला है. इन हीरों की कीमत लाखों बताई जा रही थी, जिसे शनिवार को खनिज विभाग ने 60.6 लाख रुपये में नीलाम किया.
बता दें कि लखन यादव ने इस जमीन को पिछले महीने ही 200 रुपये में लीज पर लिया था. ललन ने अपनी जमीन पर कुछ चमकती चीज देखी जिसे खोदने पर उसे 14.98 कैरेट का हीरा मिला.
लखन के मुताबिक इस हीरे ने मेरी जिंदगी बदल दी है, मैं उस पल को कभी नहीं भूल पाउंगा, जब मैंने जमीन पर कुछ चमकती हुई चीज़ देखी ,वो कंकड़ पत्थर के बीच कुछ अलग सा था .धूल हटाने के बाद मेरी आंखें इसका विश्वास नहीं कर पा रही थी. वो कोई मामूली सा पत्थर नहीं, हीरा था. ललन ने ये भी कहा कि हीरे को देखते ही मेरे दिल की धड़कने तेज हो गई थी, लग रहा था जैसे वक्त को किसी ने रोक दिया हो.
वहीं लखन की ये कहानी सोशल मीडिया पर भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. उनकी एक तस्वीर भी वायरल हो है, जिसमें ललन माथे पर काउबॉय की टोपी, लाल कमीज पर सफेद रंग के गमछा डाले नजर आ रहे हैं . ललन इस तस्वीर में शांत और साधारण से इंसान लग रहे हैं.
इन पैसो का क्या केरेंगे के सवाल पर ललन अपने चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान के साथ कहते हैं कि मैं एक शिक्षित व्यक्ति नहीं हूं इसलिए अपने चार बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए मैं एक निश्चित जमा राशि निवेश करूंगा.
बता दें कि लखन भी उन चंद लोगों में शामिल है जिन्हें पन्ना राष्ट्रीय उद्यान को बनाते वक्त गांव से निकाला गया था. लखन को गांव से निकाले जाने पर 1 लाख का मुआवजा दिया गया था, जिस पैसे से उन्होंने दो हेक्टेयर जमीन और एक मोटरसाइकिल ली थी.