October 25, 2025

सिंधिया समर्थक और बीजेपी नेता के बीच धक्का-मुक्की

0
jyotiraditya-scindia-supporters-and-bjp-leader-clash

Updated: 15 Mar 2021,

मुरैना:एमपी बीजेपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक और जिला अध्यक्ष में भिड़ंत का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सिंधिया समर्थक नेता को एक कार्यक्रम में अंदर जाने से रोका गया तो वह आगबबूला हो गया। इसके साथ ही गाली गलौज करने लगा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब वायरल है।

मुरैना में बीजेपी के ही दो नेताओं के बीच विवाद का वीडियो सामने आया है। बीजेपी के जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता और सिंधिया समर्थक बीजेपी नेता हरिओम शर्मा के बीच विवाद हो गया है। विवाद के दौरान दोनों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और गाली गलौज हुई। मौके पर मौजूद अन्य बीजेपी के नेताओं ने मामला संभाला और दोनों को शांत कराया।

यह पूरा मामला उस वक्त हुआ जब केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर पर भोजन करने के लिए गए हुए थे। अपने तय कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा मुरैना पहुंचे थे। यहां पर वे बीजेपी कार्यकर्ता रामवीर निगम के यहां भोजन करने पहुंचे। इस दौरान बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता भी रामवीर निगम के घर पर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष तो घर के अंदर प्रवेश कर गए लेकिन सिंधिया समर्थक बीजेपी नेता हरिओम शर्मा को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया।
सिंधिया समर्थक हरिओम शर्मा को बीजेपी के जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता ने अंदर जाने से रोक दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच पहले मुंहवाद हुआ और फिर नौबत गाली गलौज तक आ गई। गाली गलौज से आगे बढ़ते हुए दोनों के बीच धक्का-मुक्की भी शुरू हो गई। दोनों को आपस में झगड़ते देख वहां मौजूद बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर समेत अन्य बीजेपी नेताओं ने दोनों को पकड़ कर अलग-अलग किया और दोनों को काफी समझाइश दी। लेकिन काफी देर तक दोनों बीजेपी नेता एक दूसरे पर बरसते रहे। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *