September 11, 2025

Assam Tea: ये है देश की सबसे महंगी ‘लखपति’ चाय

0
manohari-gold-tea

Updated : 15 Dec 2021,

Assam Tea : भारत में चाय का अलग ही महत्व है. आप देश के किसी भी कोने में चले जाइए, एक चाय ही है जिसकी तलब आपको हर जगह मिलेगी. हर कोई कड़क चाय पीना चाहता है और चाय का सारा स्वाद तय होता है चाय पत्ती से. ऐसी ही एक खास चाय पत्ती मंगलवार को असम के डिब्रूगढ़ जिले में 99,999 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से नीलाम हुई.

 

मनोहरी गोल्ड है इस चाय पत्ती का नाम

 

गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र (जीटीएसी) के सचिव प्रियनुज दत्ता ने बताया कि मनोहरी चाय बागान ने अपनी ‘मनोहारी गोल्ड’ चाय पत्ती को 99,999 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से सौरभ चाय ट्रेडर्स को बेची है. उन्होंने बताया कि, ‘यह देश में किसी भी चाय पत्ती की सबसे अधिक कीमत है.’

‘स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक’
वहीं मनोहरी टी एस्टेट के मालिक राजन लोहिया ने बताया कि, ‘हम इस प्रकार की प्रीमियम क्वॉलिटी वाली विशेष चाय पत्ती को कुछ उपभोक्ताओं और खास लोगों की मांग के आधार पर तैयार कराते हैं.’  उन्होंने कहा कि यह चाय पत्ती देखने में चमकीले पीले रंग की होती है और इसका स्वाद लाजवाब होता है. इससे कई तरह के स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं.
इससे पहले भी सुर्खियों में रही है मनोहरी गोल्ड टी

मनोहरी गोल्ड टी इससे पहले भी सुर्खियों में रही है. जुलाई 2019 में इसकी चाय पत्ती 50 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिकी थी, जो उस समय देश में सबसे महंगी थी. हालांकि यह रिकॉर्ड एक महीने में ही टूट गया था. तब अरुणाचल प्रदेश के डोनी पोलो टी एस्टेट द्वारा बनाई गई ‘गोल्डन नेडल्स टी’ और असम के डिकॉन टी एस्टेट की ‘गोल्डन बटरफ्लाई टी’ जीटीएसी की अलग-अलग नीलामियों में 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिकीं थीं. अब एक बार फिर मनोहरी गोल्ड ने अधिक कीमत का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed