September 11, 2025

Election results 2022: पंजाब में 12 एमबीबीएस डॉक्टर बने विधायक

0
Doctor in hospital background with copy space

Doctor in hospital background with copy space. Healthcare and medical concept.

Last Updated : March 11, 2022,

नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनाव के अभूतपूर्व परिणाम के बाद राज्य को पहली बार 12 एमबीबीएस डॉक्टर विधायक बने हैं। इन एमबीबीएस डॉक्टरों ने अपने विरोधियों को हराकर पंजाब विधानसभा में अपनी जगह बनाई है। कुल 12 डॉक्टरों में से नौ आम आदमी पार्टी (आप) और एक-एक शिरोमणि अकाली दा (शिअद), कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के हैं।

पंजाब विधानसभा चुनाव में जिन डॉक्टरों ने जीत दर्ज की है, उनमें तरण तरन से डॉ कश्मीर सिंह सोहल, चमकौर साहिब से डॉ चरणजीत सिंह, अमृतसर पूर्व से डॉ इंदरबीर निज्जर, मलौत से डॉ बलजीत कौर, मनसा के डॉ. विजय सिंगला, मोगा से डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा, शाम चौरासी से डॉ रवजोत सिंह और पटियाला ग्रामीण से डॉ बलबीर सिंह शामिल हैं। यह सभी आम आदमी पार्टी की तरफ से जीतकर आए हैं।

जबकि चब्बेवाल से कांग्रेस के डॉ राज कुमार चब्बेवाल, नवांशहर से बसपा के डॉक्टर नछत्तर पाल और बंगा निर्वाचन क्षेत्र से शिअद के डॉ शुकविन्दर कुमार सुखी जीते।

आप ने 117 सदस्यीय विधानसभा में 92 सीटों के साथ अपने अधिकांश प्रतिद्वंद्वियों को हाशिये पर धकेलते हुए तीन-चौथाई बहुमत हासिल करके पंजाब चुनाव में जीत हासिल की। राज्य में 2017 के चुनावों में पार्टी कांग्रेस के बाद दूसरे स्थान पर रही थी।

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार के बाद आप अब देश में अपनी दूसरी सरकार बनाएगी। केजरीवाल ने पंजाब में पार्टी के प्रदर्शन को ‘क्रांति’ बताया, जबकि उनकी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि आप आने वाले दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस की जगह बनकर उभरेगी।

आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने धूरी से 58,206 मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। मान ने कहा कि पंजाब के नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह नवांशहर जिले के महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में होगा।

मान ने कहा कि कोई भी सरकारी कार्यालय मुख्यमंत्री की तस्वीरें नहीं होगी। इसकी जगह सरकारी दफ्तरों की दीवारों पर भगत सिंह और बीआर अंबेडकर की तस्वीरें लगाई जाएंगी। लोगों से एकजुट होकर काम करने की अपील करते हुए मान ने कहा कि जिन लोगों ने आप को वोट नहीं दिया, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए काम करेगी।

FIRST PUBLISHED:MARCH 11, 2022

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed