नगर सरकारः 2000 करोड़ का होगा भोपाल का बजट

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Last Updated: Mar 15, 2022

भोपालः मध्य प्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अपना बजट पेश कर चुकी है. राज्य सरकार के बजट के बाद अब नगर सरकार के बजट की तैयारी है. बता दें कि भोपाल नगर निगम का बजट तैयार किया जा रहा है और मार्च माह के अंत तक यह बजट पेश किया जा सकता है. भोपाल नगर परिषद ना होने के चलते निगम के अफसर, इंजीनियर और शाखा प्रभारी इस बजट को तैयार करने में जुटे हैं.

भोपाल नगर निगम का इन कामों पर होगा फोकस
भोपाल नगर निगम का आगामी बजट करीब 2000 करोड़ रुपए का हो सकता है. जिसमें नगर निगम के मुख्यालय भवन के लिए प्रावधान हो सकते हैं. साथ ही वाटर और सीवर नेटवर्क के नए प्रोजेक्ट के लिए भी बजट में आवंटन किया जा सकता है. स्वच्छता, नए कचरा वाहन खरीदी, सड़कों का विकास जैसे काम नगर निगम की प्राथमिकता में हैं.

इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लागू करने पर भी नगर निगम का फोकस होगा. बजट में टैक्स वसूली को बेहतर करने के साथ वित्तीय और राजस्व प्रबंधन पर भी जोर होगा. भोपाल नगर निगम का पिछला बजट करीब 2500 करोड़ रुपए का था. पिछले साल नगर निगम ने संपत्तिकर में 10 फीसदी का इजाफा किया था.

Leave a Reply