September 11, 2025

Air Pollution: MP के कई शहरों की हवा खराब, सांस लेने में होगी दिक्कत!

0
air-pollution-madhya-pradesh

Last Updated: Nov 05, 2022,

भोपाल। मध्य प्रदेश के कई शहरों में Air Pollution लगातार खतरनाक स्तर पर पहुंचता जा रहा है, हर दिन तेजी से बढ़ रहा प्रदूषण लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है, प्रदेश के कई शहरों में तो एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार पहुंच गया है, ऐसे में मध्य प्रदेश के कई शहरों में हवा की सेहत खराब हो रही है, जिससे हवा दमघोटू होती जा रही है. ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.

इन शहरों की हवा बेहद खराब
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के 8 शहरों की हवा बेहद खराब बताई जा रही है. 8 शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) तेजी से बढ़ रहा है, जिससे हवा खराब हो रही, प्रदेश में सबसे ज्यादा सिंगरौली की हवा खराब हुई है, सिंगरौली में AQI 325 के पार पहुंच गया है. ग्वालियर और देवास में भी AQI 300 के करीब है, इसी तरह भोपाल, मंडीदीप, कटनी, उज्जैन, इंदौर, देवास और ग्वालियर में भी हवा खराब है.

ये है MP के शहरों में एयर क्वालिटी की स्थिति

  • सिंगरौली में AQI 325
  • ग्वालियर (महाराज बाड़ा) में AQI 298
  • देवास में AQI 295
  • भोपाल में AQI 205
  • मंडीदीप में AQI 269
  • कटनी में AQI 221
  • इंदौर में AQI (छोटी ग्वालटोली) 244
  • उज्जैन (महाकालेश्वर मन्दिर) 220

मौसम जानकारों के मुताबिक 100 से ज्यादा AQI होने पर हवा नुकसानदेह होने लगती है, इसी तरह 200 से ज्यादा AQI होने पर हवा खराब मानी जाती है, जबकि 300 से ज्यादा AQI बेहद ही खराब माना जाता है, जिससे सांस लेने में भी दिक्कतें होने लगती है. ऐसे में सिंगरौली, ग्वालियर और भोपाल की हवा तेजी से खराब हो रही है, यहां लोगों को सावधानियां बरतने की सलाह भी दी गई है.

बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स हवा की गुणवत्ता को बताता है, जिससे इस बात का पता लगाया जाता है कि हवा में किन गैसों की कितनी मात्रा घुली हुई है. हवा की गुणवत्ता के आधार पर इस इंडेक्स में 6 केटेगरी बनाईं गईं हैं, जिनमें अच्छी, संतोषजनक, थोड़ा प्रदूषित, खराब, बहुत खराब और गंभीर शामिल होती है. जिस शहर की हवा को जिस केटेगिरी में रखा जाता है, उसी के हिसाब से फिर वहां सुधार का काम किया जाता है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed