बैतूल में भयानक सड़क हादसा, बस और कार की टक्कर में 11 की मौत

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Published on: November 04, 2022

betul road accident: बैतूल। बैतूल जिले में आज सुबह-सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया, इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक मजदूर थे, जो मजदूरी करके के वापस महाराष्ट्र से लौट रहे थे, यह घटना बैतूल अमरावती हाईवे पर हुई है. जहां टवेरा गाड़ी और बस में टक्कर हो गई. घटना में 11 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस मौके पर मौजूद है.

बस और टवेरा में टक्कर 
घटना बैतूल अमरावती हाईवे की बताई जा रही है, जहां कल सीएम शिवराज की सभा में शामिल हुए लोगों को छोड़कर वापस लौट रही एक यात्री बस झल्लार थाने के पास मजदूरों से भरी टवेरा गाड़ी से टकरा गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, क्योंकि दोनों वाहन आमने-सामने से सीधे टकरा गए. मृतकों में 6 पुरुष, 3 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं. टवेरा गाड़ी मजदूरों को लेकर महाराष्ट्र से आ रही थी.

घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं, घटना में कुछ लोग घायल भी हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना की जानकारी बैतूल जिले की एसपी सिमाला प्रसाद ने दी है.

बैतूल पुलिस ने बताया कि बैतूल की तरफ से गाड़ी परतवाड़ा की तरफ जा रही थी, लेकिन तभी उसकी बस से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार सभी लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक शख्स घायल है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी जुट गई थी, जहां कार में से कुछ शव तो गाड़ी को काटकर निकालने पड़े थे. घटना के बाद मृतकों के परिजनों का पता लगाकर मामले की जानकारी दी जा रही है.

पीएम मोदी ने जताया दुख 
बैतूल सड़क हादसे पर पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख जताया है, पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”मध्य प्रदेश के बैतूल में हुए हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं, शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना, घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें, प्रत्येक मृतक के परिजन को 2 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे, वहीं अमित शाह ने लिखा कि बैतूल, मध्य प्रदेश में हुए भीषण सड़क हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ और घायलों शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

सीएम शिवराज ने बैतूल की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि बैतूल जिले के झल्लार में भीषण सड़क दुर्घटना का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है, मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. दुःख की इस घड़ी में हम शोकाकुल परिवार के साथ है.

Leave a Reply