September 11, 2025

Chance to Meet PM Modi: आपके पास भी है पीएम मोदी से मिलने का मौका

0
chance-to-meet-pm-modi

Last Updated: Dec 14, 2022,

Chance to Meet PM Modi: लगभग देश का हर नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का ख्वाब देखता है. लेकिन, सभी को पीएम मोदी से मिलने का मौका मिल पाए ऐसा संभव नहीं हैं. हालांकि, भारत सरकार कई ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती है, जिससे आपको पीएम मोदी से मिलने का मौका मिल सकता है. आइए हम आपको बताते हैं आप पीएम मोदी से कैसे मुलाकात कर सकते हैं.

इस कार्यक्रम में होगा मुलाकात
कई कार्यक्रमों की तरह प्रधानमंत्री का एक कार्यक्रम है ‘परीक्षा पर चर्चा’, जिसका 6वां संस्करण ‘परीक्षा पर चर्चा 2023’ में होने वाला है. इसी कार्यक्रम में बच्चों, टीचरों और अभिभावकों को पीएम से मिलने का मौका मिलने वाला है. बस इसके लिए आपको एक प्रतियोगिता में भाग लेना होगा और उसमें अव्वल आने के बाज आपका चुनाव होगा, जिसके बाद आपको कार्यक्रम के लिए दिल्ली भेजा जाएगा.

इस कार्यक्रम में चुनाव के लिए एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसमें बच्चों, टीचरों और अभिभावकों के लिए अलग-अलग विषय तय किए गए हैं. उन्हें संबंधित विषय में से किसी एक पर निबंध लिखना होगा, जिसका चयन प्रदेश स्तर पर होगा वो ही दिल्ली जा पाएगा.

विद्यार्थियों के लिए निर्धारित विषय
– हमारी आजादी के नायक
– हमारी संस्‍कृति हमारा पर्व
– मेरी प्रिय किताब
– आने वाली पीढि़यों के लिए पर्यावरण सुरक्षा
– अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य क्‍यों जरूरी है
– मेरा स्‍टार्ट अप का सपना
– सीमाओं के बिना शिक्षा
– विद्यालय में सीखने के लिए खिलौने और खेल

अभिभावकों के लिए निर्धारित विषय
– मेरा बच्‍चा मेरा अध्‍यापक
– प्रौढ़ शिक्षा-सभी को साक्षर बनाए
– सीखना और एक साथ आगे बढ़ना

शिक्षकों के लिए निर्धारित विषय
– हमारी धरोहर
– शिक्षा का अनुकूल माहौल
– कौशल के लिए शिक्षा
– पाठ्यक्रम का कम भार
– परीक्षा का कोई भय नहीं
– भविष्‍य में शिक्षा की चुनौतियां

कितने लोगों को मिलेगा मौका
मध्य प्रदेश से ‘परीक्षा पर चर्चा 2023’ के लिए पीएम मोदी से मिलने का मौका 80 विद्यार्थी, 10 शिक्षक तथा 10 अभिभावक को दिया जाएगा. इसमें सभी जिलों के सभी बोर्ड (सीबीएसई, आईसीएसई, एमपी बोर्ड) के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चे उनके शिक्षक और अभिभावक भाग ले सकते हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed