तवांग झड़प पर चीन को जवाब देगी इंडियन एयरफोर्स

मुख्य समाचार, राष्ट्रीय

Dec 13, 2022,

अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय सेना के जवानों से भिड़ना अब चीन की सेना को भारी पड़ने वाला है. तवांग की घटना के बाद इंडियन एयरफोर्स एक्शन में है. इंडियन एयरफोर्स ने अरुणाचल यानी ईस्टर्न मोर्चे पर दो बड़े युद्धाभ्यास करने का बड़ा फैसला किया है. इंडियन एयरफोर्स की पहली एक्सरसाइज 15 दिसंबर से शुरू होगी. जबकि 20 दिसंबर से दूसरी एक्सरसाइज शुरू होगी.

एयरफोर्स की ओर से एक्सरसाइज करने का यह फैसला ऐसे वक्त किया गया है जब तवांग मुद्दे को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक की है. इस बैठक में वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी के अलावा आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवाने और इंडियन नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार भी मौजूद थे.

पहली एक्सरसाइज की टाइमिंग्स

भारतीय वायुसेनाहेलिकॉप्टर, फाइटर जेट और एयर डिफेंस सिस्टम के साथ एक्सरसाइज करेगी. एक्सरसाइज 15 दिसंबर दोपहर 1.30 बजे से 16 दिसंबर शाम 5.30 बजे तक चलेगी.

दूसरी एक्सरसाइज की टाइमिंग्स

भारतीय वायुसेना दूसरी एक्सरसाइज 20 दिसंबर सुबह 9 बजे से 23 दिसंबर शाम 4 बजे तक चलेगी. इस एक्सरसाइज में Su-30, राफेल और तेजस भी शामिल होंगे. सेनामिसाइल, हेलिकॉप्टर और नेवल एयर एलिमेंट के साथ एक्सरसाइज करेगी.

बता दें कि भारतीय वायुसेना ने पिछले महीने हीजोधपुर में फ्रांस की एयरफोर्स के साथ एक्सरसाइज की थी. इंडियन एयर फोर्स की तरफ से इस एक्सरसाइज में राफेल, सुखोई, तेजस और जगुआर फाइटर जेट के अलावा एलसीएच को उतारा गया था. ऐसे में जाहिर है कि भारतीय वायुसेना के हौंसले बुलंद हैं और वह चीन को कभी भी कड़ा जवाब दे सकती है.

तवांग में क्या हुआ?

बता दें कि 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) की विवादित जगह तवांग सेक्टर के यांग्त्से में भारतीय गश्ती दल और चीनी गश्ती दल पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान दोनों देशों की सेनाएं सामने आ गईं. झड़प के दौरान दोनों पक्षों के सैनिक घायल हुए. कुछ ही मिनटों के अंदर झड़प बढ़ गई. दोनों सेनाओं ने अतिरिक्त सैन्य सहायता मंगाई. लगभग 250 सैनिक चीनी की तरफ से आए और लगभग 200 सैनिक भारतीय पक्ष की ओर से आ गए. लड़ाई बढ़ी तो दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारी यानी कमांडिंग ऑफिसर मैदान में कूदे. घायलों को वहां से हटाया और माहौल शांत करने की कोशिश की.

 

Leave a Reply