September 11, 2025

आज से IPL 2023 का घमासान, पहले मैच में गुजरात-चेन्नई की भिड़ंत

0
ipl

Updated at : 31 Mar 2023

IPL 2023 Match 1, Gujarat Titans vs Chennai Super Kings: इंडिया का सबसे बड़ा त्योहार यानी इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज़ आज (31 मार्च) से होने जा रहा है. आईपीएल के 16वें सीज़न का पहला मैच हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस और एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी का रंगारंग कार्यक्रम होगा.

ओपनिंग सेरेमनी में ग्लैमरस का तड़का लगाएंगे बॉलीवुड स्टार्स

आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में ग्लैमरस के साथ-साथ संगीत का भी तड़का लगेगा. ओपनिंग सेरेमनी के दौरान सिंगिंग सेंसेशन अरिजीत सिंह परफॉर्म करते नजर आएंगे, जो अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को मंत्र मुग्ध करेंगे. वहीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना भी आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करती नजर आएंगे. इनके अलावा टाइगर श्रॉफ और कैटरीना कैफ अपने डांस मू्व्स के जरिए दर्शकों को लुभाएंगे.

आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी शाम 6 बजे से शुरू होगी. फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं जिन यूजर्स के पास जियो सिनेमा एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का आनंद ले सकते हैं.

खास होगा आईपीएल 2023

इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन अपने आप में बेहद खास होने वाला है. आईपीएल 2023 में इस बार 5 नए नियम शामिल किए गए हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण नियम इंपैक्ट प्लेयर रूल है. दरअसल इस सीजन में अब 11 की जगह 12 खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. इंपैक्ट प्लेयर को टीम 14वें ओवर से पहले ले सकती हैं. यह नियम बॉलिंग और बैटिंग कर रही दोनों टीमों पर लागू होगा. कुल मिलाकर इन नए नियमों का समावेश करने से आईपीएल 2023 काफी रोमांचक होने वाला है.

पहले मैच में चेन्नई और गुजरात आमने-सामने

आज शाम 7.30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में क्रिकेट फैंस को कुछ नई चीज़ें देखने को मिलेंगी. दरअसल, इस बार IPL में कुछ नियमों के चलते काफी कुछ बदला हुआ नजर आने वाला है. इस सीजन में कप्तान द्वारा प्लेइंग-11 शेयर करने की टाइमिंग और डीआरएस जैसे दो नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है. साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर जैसा नया नियम भी लागू हुआ है. इन तीन नियमों के चलते IPL इस बार और रोचक हो सकता है.

किसका पलड़ा रहेगा भारी?

CSK के मुकाबले गुजरात टायटंस की टीम ज्यादा संतुलित नजर आ रही है. गुजरात की टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. वहीं, CSK में ज्यादातर वेटरन खिलाड़ी हैं. हालांकि CSK में नंबर-10 तक ऑलराउंडर खिलाड़ियों का विकल्प है. ऐसे में मैच टक्कर का रहने वाला है, हालांकि पहली नजर में दोनों टीमों को देखा जाए तो गुजरात की टीम थोड़ी भारी नजर आ रही है.

कहां देखें लाइव मैच?

IPL 2023 के टेलीविज़न राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. ऐसे में टीवी पर इस सीजन के सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल्स पर देख सकते हैं. वहीं, IPL 2023 के डिजिटल राइट्स वायकॉम-18 के पास हैं. ऐसे में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध रहेगी.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed