September 11, 2025

US Over Arunachal Pradesh: अरुणाचल की 11 जगहों के चीन ने बदले नाम तो अमेरिका को आया गुस्सा, बोला- हम भारत के साथ

0
us-china-arunachal-pradesh

Updated at : 05 Apr 2023

US Condem China Over Rename Arunachal Pradesh: चीन ने भारत के अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में 11 जगहों के नाम बदल दिए है. इस पर अमेरिका (America) ने कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज की है. अमेरिका ने मंगलवार (4 अप्रैल) को कहा कि यूएस भारतीय क्षेत्र अरुणाचल प्रदेश पर दावा करने के चीन की कोशिशों का विरोध करता है. ये एक तरह से चीन का भारतीय क्षेत्र पर अपना दावा पेश करने का एक तरीका है.

अमेरिका के व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे (Karine Jean-Pierre) ने कहा कि ये कुछ ऐसी चीजें है, जिस पर अमेरिका हमेशा से खड़ा रहा है. हम अरुणाचल प्रदेश के इलाकों का नाम बदलकर क्षेत्र के दावे को आगे बढ़ाने के किसी भी एकतरफा कोशिशों का कड़ा विरोध करते हैं.

यूएस का ये बयान चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय की ओर से अरुणाचल प्रदेश में 11 स्थानों के नामों के रिनेम के बाद आया है. उन्होंने इन जगहों के नाम चीनी अक्षरों, तिब्बती पिनयिन भाषाओं में बदल दिए है. चीन के मंत्रालय ने रविवार (2 अप्रैल) को 11 स्थानों के नामों की घोषणा की. दो आवासीय क्षेत्रों, पांच पर्वत चोटियों, दो नदियों और दो अन्य क्षेत्रों सहित सटीक सबऑर्डिनेट भी दिए.

भारत ने भी जताया कड़ा विरोध
चीन की इस हरकत के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अरुणाचल प्रदेश के स्थानों का नाम बदलने की चीन की कोशिश को भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है. चीन की तरफ से अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों का नाम बदलने के संबंध में मीडिया के सवालों के जवाब में अरिंदम बागची ने एक बयान में कहा कि हमने ऐसी रिपोर्ट देखी है.

भारत ने कहा, हम इसे सिरे से खारिज करते हैं. अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविच्छेद्य अंग है और हमेशा रहेगा. बदलकर रखे गए नामों को देने की कोशिश इस वास्तविकता को नहीं बदलेगा. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब चीन ने इस तरह की कोशिश की है. चीन ने पहले भी अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्रों के नाम बदले है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed