MP Election: रतलाम में विधानसभा की सभी सीटों को जीतने के लिए बीजेपी की नई प्‍लानिंग

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

रतलाम. ‘बूथ जीतो-चुनाव जीतो’ बीजेपी का यह नारा चुनाव में जीत की ग्यारंटी माना जाता रहा है और इसी मूल मंत्र की बदौलत रतलाम में भी पार्टी अब पांचों सीटें जीतने की तैयारियों में जुट गई है. बीते विधानसभा चुनाव में 2 सीटों पर बीजेपी को करारी हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन अब पार्टी इस हार से सबक लेकर 1295 बूथों पर मैनेजमेंट में जुटी हुई है.

मध्य प्रदेश में चुनावी साल है ऐसे में रतलाम में भी बीजेपी अब कोई भी रिस्क लेने के मूड में नहीं है. यही वजह है कि पार्टी को अभी से उन 2 सीटों की चिंता सताने लगाई है जो पिछले चुनाव में जनता ने कांग्रेस की झोली में डाल दी थी. आलोट और सैलाना विधानसभा चुनाव हारने के बाद अब बीजेपी जिले की पांचों सीटों पर पूरा जोर लगा रही है. इस बार पार्टी का पूरा फोकस बूथ जीतने पर है, जिसके लिए बीजेपी ने अभी से 11 से लेकर 21 लोगों की टीम हर बूथ पर तैनात कर दी है.

इसके लिए बकायदा बाहर से विधानसभा प्रभारी और बूथ विस्तारक की तैनाती भी हो चुकी है जो प्रत्येक बूथ पर 11 से लेकर 21 लोगों की टीम तैनात कर बूथ को मजबूत करने में जुटे है. बीते 14 दिनों में 1295 बूथ तक पार्टी यह कवायद दोहरा चुकी है. यानी ऊपर से लेकर नीचे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक लगातार संपर्क साध कर बीजेपी इन विधानसभा क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटी है.

कांग्रेस ने ली चुटकी
वहीं बीजेपी की इन तैयारियों पर कांग्रेस नेता भी चुटकी लेते नजर आ रहे है. कांग्रेस नेताओं का कहना है की कांग्रेस निश्चित रूप से जिले में अपनी सीटों में बढ़ोतरी करेगी, क्योंकि बीजेपी पूरी तरह से अंतर कलह में डूबी हुई है. आपसी मतभेद और टिकट को लेकर उम्मीदवार आपस में ही लड़ रहे हैं जिसका फायदा सीधे तौर पर कांग्रेस को होगा और हमें जनता का पूरा साथ मिलेगा.

बीजेपी को एंटी इनकंबेंसी का डर
फिलहाल बीजेपी भले ही चुनावी तैयारियों में कांग्रेस से कहीं आगे दिखाई दे रही है, लेकिन बीते 20 सालों की एंटी इनकंबेंसी का डर बीजेपी को भी सता रहा है. ऐसे में मतदाता किस पार्टी को अपना सिरमौर चुनती है इस सवाल का जवाब तो आगे आने वाले विधानसभा चुनाव ही बताएगा. वहीं इन दोनों पार्टियों के अलावा आम आदमी पार्टी भी प्रदेश में पूरा जोर लगा रही है और हाल ही में उसने प्रदेश की सभी सीटों से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.

Leave a Reply