September 12, 2025

देश की नंबर 1 बिजली कंपनी बनी अदाणी इलेक्ट्रिसिटी

0
adani-electricity-mumbai

Updated at : 11 Apr 2023

मुंबई: देश की 71 बिजली वितरण कंपनियों में वित्तीय स्थिरता, प्रदर्शन की उत्कृष्टता और बाहरी वातावरण समेत ओवरऑल गवर्नेन्स के आधार पर अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (अदाणी इलेक्ट्रिसिटी) को शीर्ष पर रैंक किया गया है.

विद्युत मंत्रालय द्वारा देश की बिजली वितरण कंपनियों की ‘वार्षिक एकीकृत रेटिंग और रैंकिंग’ के 11वें संस्करण में अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने ग्रेड ए+ के साथ पहली रैंक हासिल की और 100 में से 99.6 का सर्वोच्च एकीकृत स्कोर प्राप्त किया. सोमवार को प्रकाशित की गई यह रेटिंग रिपोर्ट मैकिन्ज़ी एंड कंपनी द्वारा तैयार की गई, और रिपोर्ट में किया गया मूल्यांकन 2019-2020 से 2022-2023 के बीच तीन वित्तवर्षों पर आधारित है.

इस माह ही अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने मल्टी-ईयर टैरिफ मैकेनिज़्म के अंतर्गत समीक्षित अवधि के लिए महाराष्ट्र की बिजली वितरण कंपनियों में से सबसे कम दाम वृद्धि की थी.

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड के MD कंदर्प पटेल का कहना है, “अत्याधुनिक तकनीक, जैसे SCADA, स्वचालित वर्कफ़्लो प्रबंधन और डिजिटल प्रथम सोच की बदौलत पिछले पांच वर्ष में हमारे ग्राहक-केंद्रित फोकस ने हमें कीमतें कम करने और स्थिर रखने, बिजली की खरीद लागत को कम से कम रखने और परिचालन क्षमता में सुधार करने में सक्षम बनाया है…”

उन्होंने कहा, “इन प्रयासों ने हमें न केवल मुंबई के, बल्कि भारत के सबसे प्रतिस्पर्धी बिजली प्रदाताओं में से एक बना दिया, और इस बात को पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन और बिजली मंत्रालय ने भी स्वीकार किया है… यह विश्वसनीय, सस्ती और टिकाऊ बिजली उपलब्ध करवाकर हमारे ग्राहकों की सेवा करने की हमारी प्रतिबद्धता का एक सबूत है… हम वैश्विक मानकों से भी बेहतर होने के लिए अपनी सेवाओं और बुनियादी ढांचे को विस्तार देना जारी रखेंगे… हम नवीकरणीय ऊर्जा में भी अपनी हिस्सेदारी को दोगुना कर 60 फीसदी तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं…”

इस रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी इलेक्ट्रिसिटी शीर्ष पांच में जगह बनाने वाली सबसे अच्छी और एकमात्र निजी कंपनी है, और नकारात्मक मार्किन्ग नहीं पाने वाली 15 कंपनियों में से एक है. अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने प्रदर्शन उत्कृष्टता के लिए भी 13 में से 12.8 स्कोर किया, जिसमें बिलिंग दक्षता, कम वितरण हानि, संग्रह दक्षता और कॉरपोरेट प्रशासन शामिल हैं.

विद्युत मंत्रालय द्वारा अनुमोदित फ्रेमवर्क के मुताबिक नोडल एजेंसी पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड वर्ष 2012 से लगातार वार्षिक एकीकृत रेटिंग और रैंकिंग करती आ रही है. इसमें 71 बिजली वितरण कंपनियों को शामिल किया गया, जिनमें 45 राज्य वितरण कंपनियां, 14 निजी बिजली वितरण कंपनियां और 12 बिजली विभाग शामिल हैं.

बाहरी वातावरण के तहत अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने प्राप्त सब्सिडी (पिछले 3 वित्तवर्ष), राज्य सरकार द्वारा नुकसान अधिग्रहण, सरकारी बकाया (पिछले 3 वित्तवर्ष), टैरिफ चक्र समय-सीमा और ईंधन लागत के ऑटो पास थ्रू के लिए 12 में से 11.9 स्कोर किया. फाइनेंशियल सस्टेनेबिलिटी के तहत अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने सभी 75 अंक हासिल किए.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed