MP Politics: राहुल गांधी के ट्वीट पर आक्रामक हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 11 Apr 2023

ongress vs BJP: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने सोमवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से कहा कि वह ट्रोल करने तक ही सीमित हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) नेता को बेबुनियाद आरोप लगाने और मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की जगह उनसे पूछे गए तीन सवालों का जवाब देना चाहिए.सिंधिया की यह टिप्पणी गांधी द्वारा उनका नाम अडाणी मामले से जोड़े जाने के बाद आई.वहीं, कांग्रेस ने सिंधिया पर हमला बोलते हुए कहा कि मंत्री ने ‘सस्ते ट्रोल’ के तौर पर अपनी एक नई पहचान बनाई है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी को क्या बताया

कभी गांधी के विश्वासपात्र रहे सिंधिया ने हाल के सालों में कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं पर गांधी द्वारा शनिवार को किए गए हमले के मद्देनजर पलटवार करते हुए कहा,”यह स्पष्ट है कि आप (राहुल गांधी) ट्रोल तक सीमित हैं.”

दरअसल गांधी ने अडाणी के नाम के साथ नेताओं के नाम की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा था,”सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज भटकाते हैं! सवाल वही है -अडाणी की कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये का बेनामी धन किसका है?” उन्होंने अपने ट्वीट में गुलाम नबी आजाद, सिंधिया, हिमंत विश्व शर्मा, किरण कुमार रेड्डी और अनिल के एंटनी के नामों का हवाला दिया था.

कांग्रेस नेता पर लगाए ये आरोप

इस पर पलटवार करते हुए,सिंधिया ने पूछा कि गांधी पिछड़े वर्गों के बारे में अपनी अपमानजनक टिप्पणियों के लिए माफी क्यों नहीं मांगते? उन्होंने कहा कि इसके बजाय, वह (गांधी) कहते हैं कि वह वीर सावरकर नहीं हैं और माफी नहीं मांगेंगे. बीजेपी नेता ने कहा,”एक देशभक्त का अपमान और इतना अहंकार.” उन्होंने कहा,”कांग्रेस ने हमेशा अदालतों पर उंगली उठाई है और अब आप अपने स्वार्थ के लिए उन पर दबाव क्यों बना रहे हैं.”

सिंधिया ने गांधी पर निशाना साधते हुए कहा,”आपके लिए नियम अलग क्यों हों? क्या आप खुद को प्रथम श्रेणी का नागरिक मानते हैं? आप अहंकार में इतने डूबे हुए हैं कि इन प्रश्नों का महत्व भी समझना आपकी समझ से परे है.”

सिंधिया पर कांग्रेस का पलटवार

सिंधिया की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ”पिता की उम्र से बड़े लोगों से पैर छुआकर महाराज कहलवाने वाले आप जैसे बड़बोले अहंकारी अब शिष्टाचार पर ज्ञान दे रहे हैं?” उन्होंने कहा,”लोग आपके परिवार के ऊपर गद्दारी का आरोप लगाकर भूल करते हैं, क्योंकि गद्दारों की सूची में तो सबसे बड़ा नाम आपका है.”

श्रीनेत ने सिंधिया पर हमला जारी रखते हुए कहा,”जब तक कांग्रेस सत्ता में रही यहां सत्ता की खूब मलाई खाई और फिर मौकापरस्त बनकर बीजेपी में शामिल हो गए-क्यों? जिससे कि मंत्री बने रहें,सरकारी बंगला मिला रहे? सत्ता का यह लालच ही आपकी असली पहचान है…आज आपने एक नई पहचान बना ली है, सस्ते ट्रोल की.”

Leave a Reply