Akshay Kumar पर फिदा हुआ देश, ‘खान तिकड़ी’ आयी सवालो के घेरे में
Updated: Mar 29, 2020,
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कोरोनो वायरस (CoronaVirus) महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई सहयोग के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की पहल प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपये दान किए. इस बात की जानकारी खुद अक्षय ने ट्विटर पर दी थी. अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा, “यह वह समय है जब लोगों का जीवन सबसे ज्यादा मायने रखता है और उन्हें बचाने के लिए हम लोगों को हर संभव योगदान देने की जरूरत है. मैं अपनी बचत से नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपये का योगदान करने की प्रतिज्ञा करता हूं. चलो जान बचाते हैं, जान है तो जहान है.”
इसके बाद लोग सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अक्षय की जमकर सराहना कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ ट्विटर पर ‘#सलमान_शाहरुख_आमिर_दान_करो’ ट्रेंड कर रहा है. लोग इस हैशटैग पर जमकर ट्वीट कर रहे हैं. ट्विटर पर लोग आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान को लेकर दो गुटों में बंटे नजर आ रहे हैं. एक गुट इन तीनों से पैसे डोनेट करने को कह रहा है, तो वहीं दूसरा गुट इनके पक्ष में ट्वीट करता नजर आ रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि ये सुपरस्टार्स पहले भी कई बार मदद कर चुके हैं और इस बार भी जरूर करेंगे. वैसे, देखा जाए तो अधिकांश ट्वीट्स आमिर, सलमान और शाहरुख के पक्ष किया जा रहा है.
बता दें, इससे पहले सरकार ने कोरोना वायरस महामारी जैसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन राहत निधि या प्रधानमंत्री राहत कोष की स्थापना थी. फंड में योगदान करने वालों को कर लाभ मिलेगा, यह घोषणा की भी गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को एक ट्वीट में घोषणा की थी कि “सभी क्षेत्रों के लोगों ने कोरोनावायरस के खिलाफ भारत के युद्ध में दान देने की इच्छा व्यक्त की है. उन सभी की भावना का सम्मान करते हुए प्रधानमंत्री की नागरिक सहायता और आपातकालीन राहत निधि का गठन किया गया है. यह स्वस्थ भारत बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा.” प्रधानमंत्री इसके ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं और इसमें गृहमंत्री, वित्तमंत्री, रक्षामंत्री शामिल हैं.