June 16, 2025

Womens Cricket की ‘इंटरनेशनल क्रश’: अपनी टीम को टी20 वर्ल्ड कप में बनाया चैंपियन, खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं

0
amelia-kerr-new-zealand-womens-cricket

Updated:Oct 21, 2024,

अमेलिया केर ने न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया. अमेलिया केर ने 38 गेंदों पर 43 रन बनाए. इसके बाद बॉलिंग में उन्होंने कहर बरपा दिया. उन्होंने 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिससे उनकी टीम को पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब मिला.

अमेलिया केर की शानदार ऑलराउंड खेल की बदौलत न्यूजीलैंड ने फाइनल में 158/5 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. दबाव में उनकी संयमित बल्लेबाजी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत का स्कोर बनाने में अहम भूमिका निभाई.

बल्लेबाजी के अलावा केर ने गेंद से भी कमाल दिखाया और 24 रन देकर 3 विकेट लिए. उनकी लेग स्पिन ने साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया. इससे अफ्रीकी टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो गया.

अमेलिया केर ग्रुप स्टेज और नॉकआउट दोनों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रहीं और सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर बनकर उभरीं. बल्ले और गेंद से उनके प्रदर्शन ने पूरे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को खिताब की दौड़ में बनाए रखा. केर को फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.

अमेलिया केर ने 10वें ओवर में साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट को आउट किया. यहां से मैच पलट गया. इससे साउथ अफ्रीका की लक्ष्य का पीछा करने की उम्मीदें खत्म हो गईं. न्यूजीलैंड ने यहां से मैच पर मजबूत पकड़ बना ली. टी-20 वर्ल्ड कप में अमेलिया केर की सफलता ने उन्हें न्यूजीलैंड और दुनिया भर में महिला खिलाड़ियों का आइडल बना दिया.

अमेलिया केर एक क्रिकेट परिवार से आती हैं. उनके दादा ब्रूस मरे ने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला था.  उनकी बहन जेस केर भी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं. क्रिकेट उनके परिवार का अभिन्न हिस्सा है. अमेलिया न्यूजीलैंड के लिए 74 वनडे मैचों में 2082 रन बनाने के अलावा 91 विकेट भी ले चुकी हैं. वनडे में उनका हाईएस्ट स्कोर 232* है. वह 85 टी20 मैचों में 1296 रन बनाने के साथ-साथ 93 विकेट झटक चुकी हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed