राहुल ने महात्मा गांधी और बोस को बताया NRI

LAST UPDATED :
न्यूयॉर्क. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने न्यूयॉर्क में सोमवार को प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए दावा किया कि समकालीन भारत के प्रमुख शिल्पकार सभी अनिवासी भारतीय (एनआरआई) थे, जो बाहरी दुनिया के बारे में खुले विचार रखते थे.
उन्होंने कहा, ‘आधुनिक भारत के निर्माण के केंद्रबिंदू महात्मा गांधी, एक एनआरआई थे. भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की नींव दक्षिण अफ्रीका में रखी गई थी… नेहरू, बीआर अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, सुभाष चंद्र बोस, सभी एनआरआई थे और बाहरी दुनिया के बारे में वे खुले मन से सोचते थे.’
राहुल गांधी की टिप्पणी काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि भाजपा अक्सर उन पर विदेशी धरती पर भारत की छवि खराब करने का आरोप लगाया है. भाजपा ने कांग्रेस नेता पर भारत को बदनाम करने के लिए एक बड़े वैश्विक आख्यान का भी आरोप लगाया है.