October 27, 2025

अनुपम खेर बने FTII के चेयरमैन

0
anupam-kher-appointed-as-ftii-chairman-mplive.co.in

Updated: October 11, 2017

अभिनेता अनुपम खेर को पुणे की फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (FTII) के चेयरमैन के पद पर नियुक्त किया गया है. इससे पहले गजेंद्र चौहान FTII के अध्यक्ष थे.

अनुपम खेर अब तक 500 से अधिक फिल्मों और थियेटर में काम कर चुके हैं. वह बेंड इट लाइक बेकहम, लस्ट, कॉशन और सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में काम कर चुके हैं. इनमें से सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक 2013 में ऑस्कर भी जीत चुकी है.

इससे पहले अनुपम खेर सीबीएफसी और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वह पद्मश्री (2004) और पद्म भूषण (2016) से सम्मानित हैं.

एफटीआईआई अध्यक्ष के तौर पर गजेंद्र चौहान का कार्यकाल इस साल मार्च में समाप्त हो गया था. उनकी नियुक्ति के तुरंत बाद छात्र 139 दिनों तक हड़ताल किया था. छात्रों का आरोप था कि गजेंद्र चौहान की नियुक्ति राजनीतिक रूप से प्रेरित है. उनका मानना था कि चौहान पद के लिए क्वालिफाइड नहीं हैं.

इससे पहले श्याम बेनेगल, अदूर गोपालाकृष्णन, सईद मिर्जा, महेश भट्ट, मृणाल सेन, विनोद खन्ना और गिरिश कर्नाड जैसे कलाकार और फिल्मकार FTII के अध्यक्ष रह चुके हैं.

एफटीआईआई से कई चर्चित फिल्म पर्सनालिटीज ने पढ़ाई की है. इनमें नसीरुद्दीन शाह, जया बच्चन, शबाना आजमी, शत्रुघ्न सिन्हा, रज़ा मुराद, रेसुल पुकुट्टी, स्मिता पाटिल और ओम पुरी शामिल हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *