सलमान की डांट के बाद जुबैर ने खाईं गोलियां, अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली, 08 अक्टूबर 2017
बिग बॉस के घर में एक और बवाल हो गया है. शनिवार के वीकेंड वार एपिसोड में दबंग सलमान ने घरवालों की क्लास लगाई. लेकिन सबसे ज्यादा जिस कंटेस्टेंट पर उनका गुस्सा उतरा वह थे जुबैर खान. अब खबर आई है कि भाईजान की डांट के बाद जुबेर टेंशन में आ गए और उन्होंने बहुत सारी गोलियां खालीं. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सेट पर मौजूद सूत्रों के हवाले से खबर है कि नेशनल टीवी पर सलमान के कठोर शब्दों से जुबैर की हालत खराब हो गई. टेंशन में आकर उन्होंने बहुत सारी दवाइयां खाईं. अभी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
बता दें, शनिवार के एपिसोड में सलमान बहुत गुस्से में दिखे थे. उन्होंने सबसे पहले जुबैर खान को औकात में रहने की हिदायत दी. जुबैर की क्लास लगाते हुए कहा कि औकात दिखानी है न तुझे अपनी तो दिखा अपनी औकात मुझे. उसके बाद जब जुबैर ने सलमान को सॉरी भाई बोला तो वो और भड़क गए और कहा कि तू मुझे भाई नहीं बोलेगा. सलमान ने कहा, नाम खराब करने आते हैं यहां, अम्मी का नाम खराब करोगे, मोहल्ले का नाम खराब करोगे और क्या बोलोगे कि बच्चों के लिए आया हूं यहां. सलमान ने जुबैर के हसीना के दामाद होने पर भी सवाल उठाया, कहा इसने इंटरव्यू में झूठ बोला. सलमान ने जुबैर को कहा कि तुम नल्ले डॉन हो.
दरअसल, जुबैर का घर में अर्शी खान से जबरदस्त झगड़ा हुआ था. उन्होंने अर्शी के साथ गाली गलौच की और उनपर भद्दे कमेंट किए. उन्हें 2 कौड़ी की औरत तक कह डाला.
जुबैर खान खुद को हसीना पारकर का दामाद और हसीना फिल्म का प्रोड्यूसर बतलाता है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. मिड डे के मुताबिक, हसीना फिल्म के को-प्रोड्यूसर और दाऊद परिवार के सदस्य समीर आंतुले ने जुबैर को फ्रॉड बताया है. उन्होंने कहा- उनका (जुबैर) हमारे परिवार से कोई कनेक्शन नहीं है. वो दाऊद का टाइटल पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल कर रहा है.