September 11, 2025

बचपन पर आशुतोष राणा की कविता ने जीता लोगों का दिल

0
ashutosh-rana-poem-on-childhood

Updated: 18 नवम्बर, 2022

Poem on Childhood: आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फॉलोअर्स को बांधे रखना बखूबी जानते हैं. महिंद्रा समूह के अध्यक्ष (Mahindra Group Chairman) ऐसी सामग्री शेयर करते हैं जो कुछ ही समय में वायरल हो जाती है और अमूल्य है. आइए अब हम ऐसे ही एक वीडियो के बारे में बात करते हैं जिसे उन्होंने हाल ही में शेयर किया है. इस वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) को बचपन (childhood) के बारे में एक कविता सुनाते हुए दिखाया गया है, जो आपको दिल को छू लेगी.

Poem on Childhood: आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फॉलोअर्स को बांधे रखना बखूबी जानते हैं. महिंद्रा समूह के अध्यक्ष (Mahindra Group Chairman) ऐसी सामग्री शेयर करते हैं जो कुछ ही समय में वायरल हो जाती है और अमूल्य है. आइए अब हम ऐसे ही एक वीडियो के बारे में बात करते हैं जिसे उन्होंने हाल ही में शेयर किया है. इस वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) को बचपन (childhood) के बारे में एक कविता सुनाते हुए दिखाया गया है, जो आपको दिल को छू लेगी.

यह भी पढ़ें

वायरल हो रहे इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें अभिनेता और लेखक आशुतोष राणा को बचपन के बारे में एक अनमोल कविता सुनाते हुए दिखाया गया है. सुंदर पंक्तियों में बताया गया है कि जब हम किसी मुसीबत में होते हैं या अकेला महसूस करते हैं तो हम अपना बचपन कितना याद आता है.

बता दें कि इस कविता को आशुतोष राणा ने खुद लिखा है.

वीडियो के साथ कैप्शन में आनंद महिंद्रा ने लिखा है, “बचपन की मासूमियत हमें उस अद्भुत समय के मूल्य को समझने से रोकती है.”

देखें Video:

 

 

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. लोगों ने इसे बहुत पसंद किया है और कमेंट सेक्शन में अपने प्यार की बौछार की.

एक यूजर ने लिखा, “बचपन- क्या अनमोल पल हैं!” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “ठोस सच.”

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed