
Assembly Elections 2023 Live: सीएम चेहरे को लेकर बोले शिवराज- पार्टी करती है इसका फैसला
Updated: 17 Nov 2023
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बीजेपी के सीएम चेहरे को लेकर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं है. हमारी पार्टी यह फैसला लेती है कि किसे कहां काम करना है. हम अपने बारे में नहीं सोचते, हमारा मिशन देश और मध्य प्रदेश के विकास के लिए काम करना है. बीजेपी को इतिहास का सबसे बड़ा बहुमत मिलने जा रहा है.’
गड़बड़ ईवीएम और वीवीपैट को बदला गया: मुख्य निर्वाचन अधिकारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि अभ्यास मतदान के दौरान कुछ मशीनों में गड़बड़ी की सूचना मिली थी, जिन्हें तुरंत बदल दिया गया. उन्होंने कहा कि वोटिंग हो रही है, जहां भी ईवीएम और वीवीपैट में दिक्कत आई, तुरंत उन्हें बदल दिया गया है. सुबह 9 बजे तक मेरे पास जो आंकड़े हैं, उसके मुताबिक राज्य में 11.95% वोटिंग हो चुकी है.