September 12, 2025

Atique Ahmed News: जानिए अतीक और उसके परिवार की ‘क्राइम हिस्ट्री’!

0
atique-ahmed-criminal-records

Updated at : 28 Mar 2023

Atique Ahmed Family Crime History: माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को बीते दिन गुजरात की साबरमती जेल से निकालकर प्रयागराज की नैनी जेल में पहुंचा दिया है. आज (28 मार्च) उमेश पाल अपहरण केस में प्रयागराज (Prayagraj) की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) का फैसला आना है. इससे पहले चलिए आपको बताते हैं अतीक और उसके परिवार की क्राइम हिस्ट्री.

सबसे पहले अतीक अहमत की बात करें तो साल 2019 में अतीक पर 59 केस दर्ज थे. इसमें हत्या के 8 केस शामिल हैं. अतीक के भाई अशरफ पर कुल 53 केस रजिस्टर्ड हैं. इतना ही नहीं उसकी शाइस्ता भी अपराध की दुनिया में पीछे नहीं है. उसके खिलाफ भी कुल 4 मामले दर्ज हैं. बेटे मोहम्मद अली पर 5 केस, मोहम्मद उम पर 2 केस और मोहम्मद असद के खिलाफ 1 केस दर्ज है. असद भी उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी है. परिवार का हर शख्स अतीक के गुनाह का साझेदार है.

जेल में हैं परिवार के चार लोग 

अतीक अहमत ने साल 1996 में शाइस्ता परवीन से शादी की थी और उनके पांच बेटे हुए. अतीक के पांच (मोहम्मद उमर, मोहम्मद अली, मोहम्मद असद, मोहम्मद अहजम और मोहम्मद आबाम) में से चार बेटों पर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. प्रयागराज की नैनी जेल से पहले अतीक अहमद साबरमती जेल और उसका भाई अशरफ बरेली जेल में बंद था. अतीक का बड़ा बेटा मोहम्मद उमर लखनऊ जेल तो छोटा बेटा अली अहमद प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है.

उमेश पाल अपहरण कांड में मुख्य आरोपी 

अतीक अहमद 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण कांड में मुख्य आरोपी है. उमेश ने उस समय आरोप लगाया था कि 28 फरवरी 2006 को अतीक अहमद ने उसका अपहरण करवाया था क्योंकि वह राजू पाल हत्याकांड का एकमात्र गवाह था. राजू पाल हत्याकांड में गवाह बनने के बाद से ही उमेश पाल के ऊपर खतरा मंडराने लगा था. 28 फरवरी 2006 को उमेश का अपहरण किया गया और साल 2007 में उन्होंने अपने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया. इसी मुकदमे की सुनवाई के बाद जब 24 फरवरी 2007 को उमेश घर लौट रहे थे, तभी उनकी हत्या कर दी गई.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed