September 11, 2025

Sawan Special: बाबा विश्वनाथ अब लंदन में भी विराजेंगे

0
kashi_vishwanath_jyotirling

25 July 2022,

नई दिल्ली: लंदन के शिव भक्त अब अपने शहर में ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे. क्योंकि नर्मदा नदी से प्राप्त 25 किलोग्राम के नर्मदेश्वर महादेव की स्थापना लंदन में बने काशी विश्वनाथ मंदिर में बतौर विश्वनाथ जी के शिवलिंग के तौर पर होगी.

अब लंदन में भी बाबा विश्वनाथ काशी पुराधिपति विराजेंगे. सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन यह सच है. बाबा विश्वनाथ के विग्रह को प्राण प्रतिष्ठित करने के बाद मंगलवार को हवाई मार्ग से काशी से लंदन के लिए रवाना किया जाएगा.

बाबा विश्वनाथ का मंदिर श्री काशी नाटकोट्टई नगर क्षतरम की ओर से लंदन में बनाया गया है और वहां 25 किलो का नर्मदेश्वर शिवलिंग प्रतिष्ठित किया जाएगा.

इसी के बाबत वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में स्थित नंदवनम नाटकोट्टई के सदस्यों ने लंदन में बाबा विश्वनाथ के मंदिर में स्थापित होने वाले नर्मदेश्वर शिवलिंग का विधि विधान से पूजन किया.

पूरे कार्यक्रम के आयोजक मुत्थु कुमार ने बताया, ”25 किलो वजन के इस शिवलिंग को नर्मदा से काशी लाया गया है. इसे लंदन में बने काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित किया जाएगा. स्थापना से पहले इसे काशी लाया गया और शिवलिंग का विशेष पूजन किया. मंगलवार को इसे लंदन के लिए रवाना किया जाएगा.” उन्होंने बताया कि अब तक उनके संस्थान की तरफ से 65 शिव मंदिर बनाए गए हैं. म्यांमार, मलेशिया और श्रीलंका में भी उनकी संस्था ने शिव मंदिर बनवाए हैं.

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed