बागेश्वर धाम के धीरेंद्र ने मांगी माफी

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Last Updated : April 29, 2023,

बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ‘हमारा उद्देश्य किसी भी समाज अथवा वर्ग की भावनाओं को आहत करने का नहीं था, न ही कभी होगा, क्योंकि हम तो सदैव सनातन की एकता के पक्षधर रहे हैं. फिर भी यदि हमारे किसी शब्द से किसी की भावना आहत हुई हो तो इसका हमें खेद है. हम सब हिन्दू एक हैं. एक रहेंगे. हमारी एकता ही हमारी शक्ति है.’

बता दें, सागर के बाद अब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा बिहार के नौबतपुर में होगी. ये कथा 13 मई से 17 मई तक होनी है. बताया जाता है कि पहले यह कथा गांधी मैदान में होनी थी, लेकिन जिला प्रशास ने इसकी अनुमति नहीं दी. कथा से पहले 12 मई को कलश यात्रा जलभरी का भी आयोजन किया जाना है. जिसमें श्रद्धालु पुनपुन नदी से कलश में जल लेकर कथा स्थल पहुंचेंगे.

दूसरी ओर, धीरेंद्र की यहां होने वाली कथा से राज्य की राजनीति गरमा गई है. उनके दौरे से पहले आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बड़ा बयान दे दिया है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर जगदानंद सिंह ने कहा कि बाबा बागेश्वर जैसे लोगों को जेल में होना चाहिए. अफसोस की बात है कि वो जेल के बाहर हैं. उन्होंने कहा कि जिसको मन करता है, वही बाबा बन जाता है.

जगदानंद सिंह ने कहा कि बीजेपी ने उन्माद को बढ़ाया है. संत परंपरा को खराब किया जा रहा है. साथ ही धार्मिक उन्मादियों की एक जमात खड़ी की जा रही है. गौरतलब है कि जगदानंद सिंह से पहले बिहार के पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधा था. मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी बाबा धीरेंद्र शस्त्री के पटना आगमन पर एयरपोर्ट पर ही उनका घेराव करने की बात भी की थी.

मध्य प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों से माफी मांगी है. उन्होंने ट्वीट किया है, ‘विगत कुछ दिनों से एक विषय संज्ञान में आया है. एक चर्चा के मध्य में मेरे द्वारा भगवान परशुराम जी एवं महाराज सहस्त्रबाहू अर्जुन जी के मध्य हुए युद्ध के विषय में जो भी कहा गया है वह हमारे पवित्र हिन्दू शास्त्रों में वर्णित आधार पर कहा गया है.’

 

 

Leave a Reply