November 19, 2025

बागेश्वर धाम के पास रेलवे स्टेशन का धर्मांतरण ? नाम बदलने पर लोग नाराज

0
bageshwar-dham-duriya-ganj-railway-station

Last Updated:

छतरपुर: मध्य प्रदेश में एक रेलवे स्टेशन का धर्मांतरण हो गया है. चौंक गए न? इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के बाद लोग यही कहते हुए यहां प्रदर्शन कर रहे हैं. खास बात ये कि यह रेलवे स्टेशन प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के पास है. छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के समीप स्थित दुरियागंज स्टेशन के नाम में बदलाव किया गया है. इससे जनता नाराज है. रेलवे स्टेशन का नाम दुरियागंज था, जिसे दरियागंज किया गया है.

रेलवे के इस काम पर आसपास के लोगों ने आपत्ति जाहिर की है. लोगों का कहना है कि स्टेशन का नाम बदलकर बागेश्वर धाम किया जाना चाहिए था. लेकिन, ऐसा करने की बजाय रेलवे स्टेशन के नाम को दरियागंज कर दिया गया है. हालांकि, रेलवे अधिकारियों को कहना है कि स्टेशन का असली नाम दरियागंज ही है. स्टेशन के बोर्ड में त्रुटिवश दुरियागंज लिखा था, जिसे सही किया गया है. फिलहाल, मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

5 साल से दुरियागंज स्टेशन
वहीं, लोगों का कहना है कि दुरियागंज रेलवे स्टेशन को बने 5 साल हो गए हैं. शुरुआत से ही यहां दुरियागंज का बोर्ड लगा है. अब अचानक स्टेशन का नाम बदलकर दरियागंज कर दिया गया है, जो समझ से बाहर है.

सांसद से करेंगे शिकायत
लोगों ने ये भी कहा कि पहले स्टेशन का नाम हिंदी और अंग्रेजी में लिखा था. लेकिन अब इन दोनों भाषाओं के साथ उर्दू में भी दरियागंज लिखा गया है. लोगों का मानना है कि यह स्टेशन बागेश्वर धाम के समीप है, इसलिए नाम बदलकर बागेश्वर धाम किया जाना चाहिए. लोगों ने रेलवे स्टेशन के नाम में बदलाव किए जाने का विरोध करते हुए खजुराहो सांसद वीडी शर्मा को पत्र लिखने की बात भी कही है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *