बागेश्‍वर धाम के धीरेंद्र शास्‍त्री बोले- हमें मुसलमान और ईसाई दोनों चाहिए

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Last Updated :February 27, 2023,

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जब सवाल किया गया कि दारुल उलूम देवबंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने कहा है कि अल्लाह और ओम एक है, पर आपका क्या कहना है तो उन्होंने कहा कि मदनी को भी सनातन याद आ रहा है. वे भी सनातनी हैं. सभी में राम-कृष्ण का खून है. पाकिस्तान के हालातों पर बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि पाकिस्तान का भारत में विलय होने वाला है.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम से जुड़े हर पंथ के लोग आपको मिल जाएंगे. राम कथा में मुस्लिम समाज के लोग पुष्प वर्षा करके स्वागत कर रहे थे. हिंदू राष्ट्र से हमारा मतलब किसी पंथ के खिलाफ जाना नहीं है. हिंदू राष्ट्र का मतलब पंथ की लड़ाई खत्म करना है. कब तक हिंदू-मुस्लिम करेंगे, जातिवाद पर मरेंगे.

इस दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदुत्व की भी बात की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इंसान को जितना कैंसर और कोरोना वायरस से खतरा है, उतना हिंदुत्व को जातिवाद से खतरा है. ‘आपके भाई पर केस रजिस्टर्ड हुआ है, उस पर क्या कहेंगे,’ सवाल पर धीरेंद्र ने कहा, कानूनी कार्रवाई चल रही है. कानून ने अपना काम किया है. हम तो धर्म के साथ हैं, सत्य के साथ हैं. सत्य कभी एकतरफा नहीं होता, एक पक्ष कभी सत्य नहीं होता. एक हाथ से कभी ताली नहीं बजती.

‘उमा भारती ने शराबबंदी की बात कही, आप क्या कहेंगे,’ इस सवाल पर पंडित धीरेंद्र ने कहा, शराबबंदी होनी चाहिए. हम इसका समर्थन करते हैं. अगर यह उमा बहन कर रही हैं तो हम उनके पूरे समर्थन में हैं. ‘आप योगी बनते जा रहे हैं,’ के सवाल पर उन्होंने कहा कि धीरेंद्र कृष्ण को धीरेंद्र कृष्ण रहने दो. हमने क्या गुनाह किया है.

First Published: 

Leave a Reply