June 13, 2025

रोजाना 300 रुपये के निवेश पर ऐसे बन जाएंगे करोड़पति

0
become-crorepati-by-investing-300-rupees-daily-mplive
Updated: Sep 26, 2020,

नई दिल्लीः हर व्यक्ति कम निवेश पर करोड़पति बनना चाहता है. हालांकि बहुत कम लोग होते हैं जो रोजाना कुछ पैसे बचा कर ऐसा कर पाते हैं. म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) निवेश एक ऐसा ही तरीका है, जिससे लोग थोड़ा-थोड़ा पैसा निवेश करके अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं.

हर महीने करना होगा इतना निवेश
म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर (Mutual Fund Calculator) के अनुसार महीने में 8 से 9 हजार रुपये (रोजाना 300 रुपये अधिकतम) जमा करने पर लोग आसानी से 1.51 करोड़ रुपये से लेकर के 1.7 करोड़ रुपये तक का फंड रिटायरमेंट के वक्त तक तैयार कर सकते हैं. ट्रांसेंड कंसल्टेंट्स के डायरेक्टर-वेल्थ मैनेजमेंट कार्तिक झावेरी ने कहा कि इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में किसी को कम से कम 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है, अगर निवेश के लिए समय 15 साल से अधिक हो. हालांकि यदि समय 20 वर्षों से आगे जाता है, तो यह निवेश के लिए चुने गए म्यूचुअल फंड योजना के प्रकार के आधार पर 15 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है.

8 हजार रुपये मासिक निवेश पर ये होगा फंड
म्यूचुअल फंड एसआईपी पर सालाना रिटर्न को 12 फीसदी पर रखते हुए, अगर कोई व्यक्ति 25 साल के लिए प्रति माह 8,000 रुपये का निवेश करता है, तो म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर का कहना है कि 25 साल बाद परिपक्वता राशि 1,51,81,081 रुपये होगी. इस दौरान व्यक्ति 24,00,000 रुपये का निवेश करेगा, जबकि निवेश अवधि के दौरान अर्जित ब्याज 1,27,81,081 रुपये होगा.

ऐसे मिल सकते हैं 1.7 करोड़ रुपये
म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर के अनुसार, 25 साल के लिए एसआईपी में 9,000 रुपये प्रति माह का निवेश करने पर 12 फीसदी रिटर्न के साथ करने पर परिपक्वता राशि 1,70,78,716 रुपये (1.7 करोड़ रुपये) होगी. इस शुद्ध परिपक्वता राशि में 27,00,000 रुपये (27 लाख रुपये) का शुद्ध निवेश होगा, जबकि 14,378,716 रुपये (14 लाख रुपये) पूरे निवेश अवधि के दौरान अर्जित शुद्ध ब्याज होगा.

झावेरी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति 25 साल के बाद कम से कम 1.5 करोड़ रुपये चाहता है, तो किसी को अपने निवेश लक्ष्य को हासिल करने के बारे में आश्वस्त रहने के लिए 500 रुपये से 1,000 रुपये अधिक निवेश करना चाहिए. एक म्यूचुअल फंड निवेशक के पास जिसका फंड लक्ष्य 1.5 करोड़ रुपये बनाने का है, तो उसे 9,000 रुपये प्रति माह निवेश करना चाहिए.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed