September 12, 2025

भोजपुरी अभिनेत्री अनुपमा पाठक के सुसाइड मामले में दर्ज हुई FIR

0
bhojpuri-actress-anupama-pathaks-suicide-case-mplive
Updated: Aug 7, 2020,

मुंबई: भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक (Anupama Pathak) ने  2 अगस्त को दहिसर में अपने निवास पर आत्महत्या कर ली. अपनी मृत्यु से एक दिन पहले, अनुपमा फेसबुक (अनऑफिशियल) एकाउंट पर लाइव हुईं जहां उन्होंने धोखा महसूस करने और किसी पर भरोसा नहीं करने की बात कही. इस मामले में कश्मीरा पुलिस स्टेशन में एक एडीआर दर्ज की गई थी जो अब 1 व्यक्ति और एक कंपनी सहित 2 अभियुक्तों के खिलाफ 306 के तहत FIR में बदल दी गई है.

अपने सुसाइड नोट में अनुपमा ने व्यक्ति और कंपनी दोनों को दोषी ठहराया है. इस व्यक्ति का नाम मनीष झा है जिन्होंने स्कूटर उधार लिया था, लेकिन वापस नहीं लौट रहे थे. साथ ही गोरेगांव की एक कंपनी जहां अनुपमा ने 10,000 रुपए निवेश किए हैं अपनी योजनाओं की परिपक्वता के बाद उस तरह रिटर्न नहीं दे रही थी. इसलिए दोनों के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है.

अनुपमा ने अपने अंतिम फेसबुक लाइव में कहा था, ‘यदि आप किसी को अपनी समस्या बताते हैं कि आप जान देने के बारे में सोच रहे हैं तो, कोई भी आदमी चाहे वह कितना अच्छा दोस्त क्यों न हो, वह आपसे दूर रहने को कहेगा, ताकि आपके मरने के बाद वह मुसीबत में न पड़ जाए. और साथ ही वह आपका दूसरों के सामने अनादर करेगा और मजाक उड़ाएगा. इसलिए कभी भी अपनी समस्याओं को किसी के साथ साझा न करें और कभी किसी को अपना दोस्त न समझें.’

अभिनेत्री ने इसके आगे कहा, ‘ऐसा व्यक्ति बनें जिस पर सब भरोसा करें लेकिन आप किसी पर यकीन न करो. मैंने यह अपने जीवन में सीखा है. लोग बहुत मतलबी होते हैं, उन्हें किसी की परवाह नहीं है.’

भोजपुरी फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री अनुपमा बिहार के पूर्णिया जिले से हैं और काम करने के लिए वह मुंबई में रहती थीं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed