Bhopal: वर्दी और नकली पिस्टल रखने वाले फर्जी ASI को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated: 28 Aug 2020,

भोपाल
राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक नकली एएसआई को गिरफ्तार किया है। वह वर्दी पहन कर शहर में घूमता था। साथ ही एक पिस्टल भी नकली रखता था। वर्दी में देख लोग इसे पुलिसवाले ही समझते थे। वर्दी की आड़ में यह लोगों से ठगी करता था। कुछ दिन पहले एक युवक से पुलिस में नौकरी दिलाने के लिए 50 हजार रुपये की ठगी की थी।

ठगी के शिकार युवक ने फर्जी एएसआई की शिकायत क्राइम ब्रांच से की थी। युवक की शिकायत पर क्राइम ब्रांच की टीम ने फर्जी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी कुछ तस्वीर भी पुलिस को मिली है, जिसमें वह वर्दी में है। गिरफ्तारी के वक्त भी आरोपी वर्दी पहने हुआ था। क्राइम ब्रांच थाने में राजा रमीज नाम के युवक ने शिकायत की थी। उसने शिकायती आवेदन में बताया कि मैं बेरोजगार हूं, मुझे नौकरी की जरूरत थी। एक व्यक्ति से मेरा संपर्क हुआ, जिसने कहा कि मैं पुलिस में आपकी नौकरी लगवा दूंगा। उसने नाम सुरेंद्र धुरिया बताया था।

भोपाल में है पोस्टिंग
ठगी के शिकार युवक को फर्जी एएसआई ने खुद को भोपाल में ही पदस्थ होना बताया था। युवक की मुलाकात फर्जी एएसआई से करोंद इलाके में हुई थी। इस दौरान सुरेंद्र वर्दी में ही था। उसने कहा कि 50 हजार रुपये लगेंगे और मैं पुलिस में तुम्हारी नौकरी लगवा दूंगा। वर्दी में देख कर युवक ने उस पर भरोसा कर लिया और अगस्त के पहले सप्ताह में उसे 50 हजार रुपये दे दिए। रुपये लेने के बाद आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया। उसके बाद युवक आरोपी के घर गया, तो वह वहां भी नहीं मिला।

कार से हुई गिरफ्तारी
फिर युवक को जानकारी मिली कि वह फर्जी एएसआई है। उसके बाद पुलिस की उसके तलाश में बैरसिया मार्ग पर गई। इस दौरान पुलिस बिना नंबर के एक कार की जांच की, जिसमें पुलिस की सहायक उप निरीक्षक की वर्दी पहने एक व्यक्ति बैठा हुआ था। उससे पूछताछ की गई तो वह सुरेंद्र निकला। पूछताछ में वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका। आरोपी ने अपना नाम सुरेंद्र धुरिया बताया और करोंद इलाके के विवेकानंद कॉलोनी का निवासी बताया है।

पुलिस को उसके पास से 2 बाइक, एक एयर गन और एक खिलौनुमा रिवॉल्वर मिली है। आरोपी को पुलिस आज कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज देगी। पूछताछ के दौरान उसने धोखाधड़ी की बात स्वीकार की है। इसके साथ ही पुलिस उससे अन्य मामलों को लेकर भी पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ पहले से भी कुछ चोरी के मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply